Shehnaaz Gill: किसी का भाई किसी की जान की कहानी है कुछ ऐसी, जानिए शहनाज गिल के लिए लोगों ने बातें कही कैसी
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सब सही रहा तो सलमान खान के फैन्स ईद पर उनकी शादी होते देखेंगे. फिल्म किसी का भाई किसी किसी की जान में सलमान खान की शादी असली मुद्दा है. जब तक ‘भाई’ की शादी नहीं होती, उनके भाई-बहन की कुंवारे रहने की कसम खाते हैं. इनमें सलमान की फेवरेट शहनाज गिल शामिल हैं.
Trending Photos

Bollywood South Remake: सलमान कब शादी करेंगेॽ यह सवाल उनके फैन आज भी पूछते हैं, जबकि वह 57 बरस के हो चुके हैं. सलमान की शादी का मुद्दा ही आपको उनकी अगली फिल्म किसी का भाई किसी की जान में देखने को मिलेगा. यह फिल्म तेलुगु स्टार पवन कल्याण की कटामारायुडु की हिंदी रीमेक है. फिल्म की कहानी बड़े भाई की शादी के इर्दगिर्द घूमती है. किसी का भाई किसी की जान में सलमान अपने परिवार में सबसे बड़े भाई बने हैं. फिल्म का टीजर बुधवार को रिलीज हुआ. यूट्यूब के साथ-साथ इसे शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान में भी सिनेमाघरों में जोड़ा गया है. फिल्म का निर्माण सलमान खान फिल्म्स और साजिद नाडियाडवाला ने मिलकर किया है. यूट्यूब पर चौबीस घंटे में इस टीजर को एक करोड़ बार देखा गया है.