Emraan Hashmi 2.0: हीरोइन को 2023 में क्या इमरान हाशमी करेंगे ‘किस’, उनकी ये फिल्में आप नहीं कर पाएंगे मिस
Emraan Hashmi Kiss: इमरन हाशमी इमेज बदलने के चक्कर में खुद चलते करियर की गाड़ी से कूद पड़े थे. तर्क था कि वह सीरियल किसर की छवि से खुद को बांधे रखना नहीं चाहते. मगर फिर कई कोशिशों के बाद भी उन्हें दर्शकों ने नहीं अपनाया. इस साल उनकी दो फिल्में बड़े सितारों के साथ रिलीज को तैयार हैं.
Trending Photos

Emraan Hashmi Upcoming Films: दर्शकों के बीच इमरान हाशमी की छवि एक सीरियल किसर की रही है. उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी सीरियल किसर बनकर ही मिली. वैसे रोमांटिक फिल्मों के अलावा एक्शन फिल्मों से भी उन्होंने दर्शकों को लुभाया है. इस लिस्ट में गैंग्स्टर, जन्नत, आवारापन जैसी फिल्में शामिल हैं. मर्डर, राज 3, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई उनकी हिट फिल्मों में से हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से वह बॉलीवुड में उस तरह से एक्टिव नहीं हैं. उनकी फिल्में या रोल भी धूम नहीं मचा पाए हैं. 2021 में उनकी तीन फिल्में आई थी मुंबई सागा, चेहरे तथा देबुक परंतु नहीं चली. पिछले साल उनकी एक भी फिल्म नहीं आई. 2023 उनके करियर के हिसाब से कुछ खास होने वाला है. लेकिन यह साफ है कि इमरान ने अब स्क्रीन पर किसिंग सीन से दूरी बनाने का फैसला किया है.