Maharashtra Anushakti Nagar Election Result: हार की ओर स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद, नवाब मलिक की बेटी ने आखिरी मौके पर पछाड़ा
Advertisement
trendingNow12527007

Maharashtra Anushakti Nagar Election Result: हार की ओर स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद, नवाब मलिक की बेटी ने आखिरी मौके पर पछाड़ा

Fahad Ahmad vs Sana Malik: महाराष्ट्र की अणुशक्तिनगर विधानसभा सीट पर मशहूर फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद (Fahad Ahmad) की टक्कर एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक (Sana Malik) से हैं.

Maharashtra Anushakti Nagar Election Result: हार की ओर स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद, नवाब मलिक की बेटी ने आखिरी मौके पर पछाड़ा

Maharashtra Anushakti Nagar Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुंबई उपनगर जिले की अणुशक्तिनगर विधानसभा सीट पर मशहूर फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद (Fahad Ahmad) की टक्कर एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक (Sana Malik) से हैं. अणुशक्तिनगर सीट पर जारी मतगणना में फहाद अहमद अपनी प्रतिद्वंदी उम्मीदवार एनसीपी उम्मीदवार सना मलिक से लगातार आगे चलने के बाद आखिरी मौके पर पिछड़ गए हैं. 19 राउंड की काउंटिंग के बाद फहाद अहमद को 45963 वोट मिले हैं और वो 3378 वोट से पीछे चल रहे हैं, जबकि सना मलिक को 49341 वोट मिले हैं. इसके अलावा तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के आचार्य नवीन विद्याधर चल रहे हैं, जिन्हें 28362 वोट मिल चुके हैं.

स्वरा भास्कर ने ईवीएम पर उठाए सवाल

इस बीच स्वरा भास्कर ने ईवीएम पर सवाल उठाया है और एक्स पर लिखा है, 'अणुशक्ति नगर विधानसभा में एनसीपी-एसपी के फहाद अहमद की लगातार बढ़त के बाद 17वें, 18वें, 19वें राउंड में अचानक 99% बैटरी चार्जर वाली ईवीएम खुल जाती है और बीजेपी समर्थित एनसीपी(अजित पवार) उम्मीदवार बढ़त बना लेती हैं. पूरे दिन वोटिंग वाली मशीनों में 99% बैटरी कैसे चार्ज हो सकती है? सभी 99% चार्ज बैटरियां बीजेपी और उसके सहयोगियों को वोट क्यों देती हैं?'

फहाद अहमद ने भी उठाए सवाल

मतगणना में पिछड़ने के बाद फहाद अहमद ने भी सवाल उठाए हैं और एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा, '16वें राउंड के बाद और सभी राउंड में लगातार बढ़त के बाद 99% चार्ज हो चुकी EVM मशीनें खोली गईं और भाजपा समर्थित NCP उम्मीदवार ने बढ़त बना ली. ECI यह रैंक में हेराफेरी है. हम 16वें, 17वें, 18वें और 19वें राउंड की फिर से गिनती की मांग करते हैं.'

नवाब मलिक का गढ़ रहा है अणुशक्तिनगर

अणुशक्ति नगर पारंपरिक रूप से नवाब मलिक का गढ़ रहा है. नवाब मलिक ने साल 2019, 2014 और 2009 में अणुशक्ति नगर सीट जीती थी. एनसीपी ने इस बार इस सीट से नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को मैदान में उतारा है. फहाद अहमद की बात करें तो फहाद अहमद समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई की युवा शाखा, समाजवादी युवजन सभा, के काफी लंबे समय तक प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की और फिर मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज से एम.फिल. की पढ़ाई की. फहाद छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं.

fallback
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच प्रचार के दौरान स्वरा भास्कर और उनके पति फहाद अहमद ने मौलाना सज्जाद नोमानी से मुलाकात की थी.

फहाद ने 2023 में स्वरा भास्कर से की थी शादी

फहाद अहमद ने 16 फरवरी, 2023 को बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर से शादी की थी. इसके बाद उसी साल अक्टूबर के महीने में फहाद ने समाजवादी पार्टी छोड़कर एनसीपी (एससीपी) में शामिल होने का निर्णय लिया था. अणुशक्ति नगर सीट के लिए फहाद का नामांकन घोषित करते हुए, एनसीपी (एससीपी) नेता जयंत पाटिल ने कहा था, 'फहाद अहमद एक योग्य और शिक्षित युवा मुस्लिम नेता हैं, जिन्होंने देशभर में एक कार्यकर्ता के रूप में काम किया है. लोग चाहते हैं कि हम ऐसे नेताओं को अवसर दें.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)

Trending news