देश में मोदी लहर नहीं है, भ्रम में मत रहिए... BJP उम्मीदवार नवनीत राणा ये क्या बोल गईं!
Advertisement
trendingNow12207550

देश में मोदी लहर नहीं है, भ्रम में मत रहिए... BJP उम्मीदवार नवनीत राणा ये क्या बोल गईं!

Modi Wave: बीजेपी की कोई प्रतिक्रिया तो सामने नहीं आई है लेकिन विपक्ष चुटकी लेने लगा है. उधर जब खुद के बयान पर बवाल मचा तो नवनीत राणा ने सफाई भी दे दी.

देश में मोदी लहर नहीं है, भ्रम में मत रहिए... BJP उम्मीदवार नवनीत राणा ये क्या बोल गईं!

Navneet Rana BJP candidate: एक तरफ पूरी बीजेपी और खुद पीएम मोदी देश भर में घूम घूमकर मोदी लहर की दुहाई दे रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि मोदी लहर देशभर में हैं. वहीं महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और सांसद नवनीत राणा कुछ अलग ही कह रही हैं. उन्होंने सोमवार को एक चुनावी रैली में कहा कि कार्यकर्ता इस भ्रम में न रहें कि कोई मोदी लहर है. उन्होंने यह भी कह दिया कि इतनी बड़ी व्यवस्था है और 2019 में एक निर्दलीय चुना गया था

असल में अमरावती लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा कार्यकर्ताओं को अपना उदाहरण दे रही थीं. पिछली बार वे अमरावती से चुनाव बतौर निर्दलीय प्रत्याशी जीती थीं. उन्होंने कहा कि 2019 में पीएम मोदी की हवा थी तब मैं निर्दलीय चुनकर आई थी इसलिए चुनाव को हल्के में नहीं लेना है. पीएम मोदी की हवा है के भ्रम में कोई ना रहे.

विपक्ष चुटकी लेने लगा..
उनके इस बयान के बाद हालांकि अभी तक बीजेपी की कोई प्रतिक्रिया तो सामने नहीं आई है लेकिन विपक्ष चुटकी लेने लगा है. शरद पवार की एनसीपी और शिवसेना यूबीटी ने उनके बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नवनीत राणा सच बोल रही हैं, बीजेपी की तरफ हताशा दिख रही है. एनसीपी शरद पवार के प्रवक्ता महेश तपसे ने कहा कि बीजेपी खुद जानती है कि मोदी लहर नहीं है. संजय राउत भी चुटकी लेने से पीछे नहीं हटे. उन्होंने कहा कि मोदी लहर के बारे में भूल जाइए.

बवाल मचा तो सफाई भी दी..
उधर जब खुद के बयान पर बवाल मचा तो उन्होंने सफाई भी दे दी. नवनीत राणा ने कहा कि विपक्ष मेरे भाषण का इस्तेमाल झूठी कहानी बनाने के लिए कर रहा है. लोग पीएम मोदी द्वारा किए गए कार्यों को जानते हैं. मोदी लहर तो हमेशा रहेगी. हम मोदी के कामों और वादों को मतदाताओं तक ले जा रहे हैं और वोट मांग रहे हैं. इस बार 400+ का लक्ष्य हासिल किया जाएगा.

Trending news