Lok Sabha Chunav: तब महज 4 दिनों में खत्म हो गई थी आम चुनाव की पूरी प्रक्रिया
Advertisement
trendingNow12159469

Lok Sabha Chunav: तब महज 4 दिनों में खत्म हो गई थी आम चुनाव की पूरी प्रक्रिया

Lok Sabha Election 2024 News: देश में पहला लोकसभा चुनाव 1952 अब तक का सबसे लंबे समय तक चलने वाला आम चुनाव था. उसके मुकाबले 1980 में हुआ सातवां आम चुनाव सबसे कम समय तक चला था.

 Lok Sabha Chunav: तब महज 4 दिनों में खत्म हो गई थी आम चुनाव की पूरी प्रक्रिया

General Election Phase: देश में लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी बज गई है. 18वीं लोकसभा के लिए देश के लगभग 97 करोड़ मतदाता अपने सांसद चुनने वाले हैं. भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 का कार्यक्रम जारी कर दिया है. देश की 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में वोट डाले जाएंगे. मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त (CEC) राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम 04 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे.

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 16 मार्च को आचार संहिता लागू होने और 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान से लेकर 4 जून को चुनावी नतीजे आने तक चुनावी प्रक्रिया चलेगी. आम चुनाव की प्रकिया के बीच आइए, हम जानते हैं कि देश में देश में सबसे ज्यादा और कम समय तक चला आम चुनाव कब-कब आयोजित किया गया था.

देश में पहला लोकसभा चुनाव पूरा होने में बदल गया था साल

भारतीय चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित ‘जनरल इलेक्शंस 2019: एन एटलस’ के मुताबिक, पहले आम चुनाव की प्रक्रिया 25 अक्टूबर, 1951 को शुरू हुई और यह चार महीने तक चलकर 21 फ़रवरी, 1952 को पूरी हुई थी. इसमें दुनिया की आबादी का करीब 17 फ़ीसदी हिस्सा मतदान करने वाला था. यह उस समय का सबसे बड़ा चुनाव था. इस दौरान 17 दिन मतदान हुआ था. पूरे देश में 1,96,084 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे. इसके बाद 17 अप्रैल 1952 को पहली लोकसभा का गठन हुआ था. प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने इसके बाद अपने मंत्रिमंडल का गठन किया था.

पहला आम चनाव दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया

पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस वाई कुरैशी ने कहा था कि 1951-52 का पहला आम चुनाव उस समय भी ‘‘दुनिया में हुई सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया’’ थी. उन्होंने कहा था, ‘‘सुकुमार सेन (भारत के पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त) को सलाम है. उन्होंने पहला आम चुनाव कराया और बेहतरीन प्रदर्शन किया. इतनी व्यापक प्रक्रिया को किसी पूर्व अनुभव के बिना सम्पन्न किया गया जिसके लिए पहले से कोई बुनियादी ढांचा उपलब्ध नहीं था.’’

ये भी पढ़ें-  Lok Sabha Chunav: आम चुनाव में पप्पू की अम्मा, राजू की पत्नी... ECI ने कैसे कराया था देश का पहला लोकसभा चुनाव

सातवां लोकसभा चुनाव 1980 महज चार दिन में पूरा हो गया था

साल 1962 से 1989 के बीच आम चुनाव चार से 10 दिनों के बीच पूरे हो जाते थे. 1980 में चार दिवसीय चुनाव देश के अब तक के सबसे छोटे चुनाव थे. देश में पहले और दूसरे आम चुनाव में लगने वाले महीनों तक के वक्त के मुकाबले सातवां लोकसभा चुनाव 1980 महज चार दिन में पूरा हो गया था. तीन जनवरी को शुरू होकर छह जनवरी 1980 को यह आम चुनाव संपन्न हो गया था. देश में सातवीं लोकसभा के लिए आयोजित आम चुनाव 1980 में  इंदिरा गांधी ने आपातकाल की वजह से खोया जनसमर्थन वापस हासिल कर लिया था. 

ये भी पढ़ें-  Lok Sabha Election: दूसरे लोकसभा चुनाव में हुई थी देश की पहली बूथ कैप्चरिंग, कांग्रेस के अलावा बस दो पार्टी पहुंची दहाई पार

1962 में महज एक हफ्ते में पूरा हो गया था तीसरा आम चुनाव

इसके पहले लोकसभा चुनाव 1962 महज एक हफ्ते में पूरा हो गया था. पहले आम चुनाव 1952 में लगे चार महीने और दूसरे आम चुनाव 1957 में लगे तीन महीने के वक्त के मुकाबले में तीसरा आम चुनाव 1962 महज एक हफ्ते में ही कंप्लीट हो गया था. 19 फरवरी से 25 फरवरी 1962 के बीच तीसरा आम चुनाव पूरा कर लिया गया था. 

Trending news