Ajay Bhatt Nainital Udham Singh Nagar: अपने सौम्य व्यवहार के लिए चर्चित उत्तराखंड के वरिष्ठ बीजेपी नेता अजय भट्ट एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. वे उत्तराखंड की नैनीताल- ऊधम सिंह नगर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
Trending Photos
Lok Sabha Chunav 2024: अजय भट्ट बीजेपी के पुराने नेता हैं. वे नैनीताल-उधम सिंह नगर से मौजूदा सांसद हैं और एक बार फिर इस सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मोदी- शाह से उनकी खासी करीबी है. इसका फायदा उन्हें राजनीति को आगे बढ़ाने में भी मिला है. वे इस वक्त केंद्र में रक्षा- पर्यटन राज्य मंत्री का जिम्मा संभाल रहे हैं. मंत्री बनने से पहले वे उत्तराखंड में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे.
अल्मोड़ा जिले के मूल निवासी
अजय भट्ट का जन्म 1 मई 1961 को हुआ. वे उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के रहने वाले हैं. उनके पिता का नाम कलमापति भट्ट और माता का नाम तुलसी देवी भट्ट था. उनकी पत्नी का नाम पुष्पा भट्ट है. उनकी 3 बेटियां और एक बेटा है. अगर अजय भट्ट की शैक्षिक योग्यता की बात की जाए तो वे बीए-एलएलबी डिग्री होल्डर हैं.
हरीश रावत को दी थी पटखनी
वे उत्तराखंड में बीजेपी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं. वे रानीखेत असेंबली सीट से विधायक भी रह चुके हैं. वर्ष 2019 में उन्होंने नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट पर कांग्रेस हरीश रावत को करीब साढ़े तीन लाख वोटों के अंतर से हराया था. इस बार भी पार्टी ने उन्हें इसी सीट से उतारा है. इस सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है.
बीएसपी प्रत्याशी से कांग्रेस को नुकसान
नैनीताल- ऊधमसिंह नगर सीट पर उनका मुकाबला बीएसपी के अख्तर अली माहिगीर और कांग्रेस के प्रकाश जोशी से है. माना जा रहा है कि बीएसपी उम्मीदवार यहां पर कांग्रेस के वोट काटने का काम करेगा. इससे कांग्रेस को नुकसान हो सकता है, जिससे बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट इस भी संसद में पहुंचने की उम्मीद लगा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: लीडर्स सोशल स्कोर (LSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े 55 से ज्यादा पैरामीटर्स के आधार पर इसे निकाला गया है.