Lok Sabha Election 2024: देश की सबसे अमीर महिला, 29.1 अरब डॉलर की संपत्ति...बेटे के बाद सावित्री जिंदल ने थामा BJP का दामन
Advertisement

Lok Sabha Election 2024: देश की सबसे अमीर महिला, 29.1 अरब डॉलर की संपत्ति...बेटे के बाद सावित्री जिंदल ने थामा BJP का दामन

Savitri Jindal Joins BJP: 84 साल की सावित्री जिंदल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और अन्य बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली. हालांकि उन्होंने कांग्रेस छोड़ने के फैसले के बारे में बुधवार देर रात ही बता दिया था.

Lok Sabha Election 2024: देश की सबसे अमीर महिला, 29.1 अरब डॉलर की संपत्ति...बेटे के बाद सावित्री जिंदल ने थामा BJP का दामन

Savitri Jindal Quits Congress: लोकसभा चुनाव का दंगल दरवाजे तक पहुंच गया है. ऐसे में तमाम पार्टियों ने कमर तो कस ली है. मोहरे भी उतारने शुरू कर दिए हैं. लेकिन इस बीच कांग्रेस को बीते कुछ दिनों में काफी झटके लगे हैं. हाल ही में पूर्व सांसद नवीन जिंदल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. उनको भाजपा ने कुरुक्षेत्र से मैदान में उतारा है. अब देश की सबसे अमीर महिला और नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल भी कांग्रेस का हाथ छोड़कर कमल पर सवार हो गई हैं.

84 साल की सावित्री जिंदल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और अन्य बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली. हालांकि उन्होंने कांग्रेस छोड़ने के फैसले के बारे में बुधवार देर रात ही बता दिया था.

'हिसार के लोग मेरा परिवार'

एक्स पर एक पोस्ट में सावित्री ने लिखा, 'मैंने एक विधायक के रूप में 10 वर्ष तक हिसार के लोगों का प्रतिनिधित्व किया और एक मंत्री के रूप में निस्वार्थ भाव से हरियाणा राज्य की सेवा की है. हिसार के लोग मेरा परिवार हैं और अपने परिवार की सलाह पर, मैं आज कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं.'

फोर्ब्स इंडिया मैग्जीन ने इस साल देश की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में सावित्री जिंदल का नाम शामिल किया. मशहूर उद्योगपति और हरियाणा के पूर्व मंत्री ओ पी जिंदल की पत्नी सावित्री जिंदल की कुल संपत्ति 29.1 अरब डॉलर है. हरियाणा में कांग्रेस की पूर्ववर्ती भूपेंद्र हुड्डा सरकार में सावित्री जिंदल मंत्री थीं.

2014 में सावित्री जिंदल को मिली थी शिकस्त

साल 2014 के चुनाव में सावित्री हिसार सीट पर बीजेपी के डॉ कमल गुप्ता से हार गई थीं. गुप्ता वर्तमान में नायब सिंह सैनी सरकार में मंत्री हैं. सावित्री जिंदल के बेटे और उद्योगपति नवीन जिंदल कांग्रेस छोड़कर रविवार को बीजेपी में शामिल हुए थे. सावित्री जिंदल ने कहा, 'मैं 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री के नजरिए से प्रभावित हूं.' साल 2005 में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले अपने पति ओ.पी. जिंदल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनका विचार था कि दलित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के उत्थान से भारत एक महान राष्ट्र बन सकता है. सावित्री ने कहा, 'उन्होंने (ओपी जिंदल) 1991 में इसी प्रतिज्ञा के साथ राजनीति में एंट्री ली थी. मार्च 2005 में उनके निधन के बाद, मैंने उनके सपनों को साकार करने के लिए राजनीति में प्रवेश किया.'

हरियाणा में 25 मई को वोटिंग

उन्होंने कहा, 'हिसार मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि है. हिसार के लोगों ने हमेशा अपना प्यार बरसाया है और मैंने भी उन्हें अपने परिवार का हिस्सा माना है.' सावित्री जिंदल ने कहा कि आज देश को भाजपा और मोदी की जरूरत है. इस मौके पर सैनी ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने पिछले 10 वर्षों में बहुत सारे विकास कार्य किए हैं. हरियाणा की 10 लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news