Dhanbad Lok Sabha Election 2024: धनबाद में जीत दोहराएगी भाजपा या दिखेगा विपक्ष का दम? जानें किसका पलड़ा भारी
Advertisement

Dhanbad Lok Sabha Election 2024: धनबाद में जीत दोहराएगी भाजपा या दिखेगा विपक्ष का दम? जानें किसका पलड़ा भारी

Dhanbad Lok Sabha Election 2024 News: झारखंड के धनबाद को भारत की 'कोयला राजधानी' के रूप में जाना जाता है. झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से एक धनबाद 6 विधानसभाओं से मिलकर बना है. चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक धनबाद में 25 मई को मतदान होगा.

Dhanbad Lok Sabha Election 2024: धनबाद में जीत दोहराएगी भाजपा या दिखेगा विपक्ष का दम? जानें किसका पलड़ा भारी

Dhanbad Lok Sabha Election 2024 News: झारखंड के धनबाद को भारत की 'कोयला राजधानी' के रूप में जाना जाता है. झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से एक धनबाद 6 विधानसभाओं से मिलकर बना है. चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक धनबाद में 25 मई को मतदान होगा. 

धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र झारखंड राज्य के 14 लोकसभा (संसदीय) निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. धनबाद झारखंड की सामान्य संसदीय सीट है. साक्षरता दर की बात करें तो धनबाद लोकसभा क्षेत्र में 63.35% लोग साक्षर हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार धनबाद संसदीय सीट पर एससी मतदाताओं की संख्या लगभग 1,87,071 है. वहीं, इस सीट पर एसटी मतदाता लगभग 299,739 हैं.

धनबाद संसदीय सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 3,37,017 है. इस सीट पर ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 8,60,954 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 40.5% है. धनबाद संसदीय सीट पर शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 12,64,858 है. 2019 के लोकसभा चुनाव के अनुसार धनबाद सीट के कुल मतदाता 21,25,812  हैं.

2019 जनादेश: 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के पशुपति नाथ सिंह ने 8,27,234 वोट हासिल करके सीट बरकरार रखी थी. कांग्रेस के कीर्ति आजाद 3,41,040 वोटों के साथ दूसरे और तृणमूल कांग्रेस की माधवी सिंह 8,235 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.

2014 जनादेश: 2014 में मोदी लहर के बीच पशुपति नाथ सिंह अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. उन्होंने कांग्रेस के अजय कुमार दुबे को करीब 2.92 लाख वोटों से हराया. पशुपति नाथ सिंह को 5.43 लाख वोट मिले, जबकि अजय कुमार दुबे को 2.50 लाख वोट मिले. तीसरे नंबर पर लेफ्ट के आनंद महतो थे.

झारखंड में चुनाव की तारीखें

-झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान
-18, 26, 29 अप्रैल और 7 मई को जारी होगी अधिसूचना
-25 अप्रैल, 3, 6 और 14 मई को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख
-13, 20, 25 मई और 1 जून को होंगे मतदान

धनबाद में कब होगा मतदान?

धनबाद की जनता 18वीं लोकसभा के लिए 25 मई को मतदान करेगी. लोकसभा चुनाव के चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण में झारखंड में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा.

Trending news