Jammu-Kashmir first phase Elections: कश्मीर में चुनाव करा रहे IAS टीना डाबी के एक्स हसबैंड, हाईटेक तरीके से किया सारा इंतजाम
Advertisement
trendingNow12435356

Jammu-Kashmir first phase Elections: कश्मीर में चुनाव करा रहे IAS टीना डाबी के एक्स हसबैंड, हाईटेक तरीके से किया सारा इंतजाम

IAS Athar Aamir Khan Kulgam: जम्मू-कश्मीर में करीब दस साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहा है. 2015 की यूपीएससी टॉपर और IAS अफसर टीना डाबी के पूर्व पति अतहर आमिर खान को इस बार कश्मीर में चुनाव कराने की बढ़ी जिम्मेदारी मिली हुई है. आइए जानते हैं टीना डाबी के पूर्व पति अतहर की कहां है पोस्टिंग, चुनाव में कैसे निभा रहे हैं भूमिका. कौन है अतहर की दूसरी पत्नी. 

 

Jammu-Kashmir first phase Elections: कश्मीर में चुनाव करा रहे IAS टीना डाबी के एक्स हसबैंड, हाईटेक तरीके से किया सारा इंतजाम

JK Election Phase 1 Voting: जम्मू कश्मीर के सात जिलों के मतदाता 10 सालों में पहली बार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कर रहे हैं, क्योंकि केंद्र शासित प्रदेश में बुधवार को पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। जम्मू इलाके के तीन जिलों और कश्मीर घाटी के चार जिलों में 24 सीटों पर 90 निर्दलीय सहित 219 उम्मीदवारों के लिए 23 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस बार के चुनाव में IAS अफसर टीना डाबी के पूर्व पति अतहर आमिर खान को बढ़ी जिम्मेदारी मिली हुई है. 

कुलगाम के डिप्टी कमिश्नर हैं अतहर आमिर खान
IAS अतहर आमिर की पोस्टिंग इन दिनों कुलगाम है.आईएएस अतहर आमिर खान को कुलगाम जिले का जनवरी में डिप्टी कमिश्नर बनाया गया. अतहर को शांतिपूर्ण और सुचारू ढंग से चुनाव कराने की जिम्मेदारी मिली हुई है.

वेब कास्टिंग कैमरे के जरिए चुनाव पर निगरानी: IAS अतहर आमिर 
अतहर के मुताबिक कुलगाम में 'हर जगह चुनाव बहुत सुचारू रूप से हो रहे हैं, हमारे 372, 372 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है. 100% मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे मॉक पोल पूरा हो गया. कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें हैं. हमने वेब कास्टिंग कैमरा स्टेशन भी बनाए हैं और हम जिला स्तर के नियंत्रण कक्ष से उनकी निगरानी करते हैं. हम यहां से हर मतदान केंद्र की निगरानी भी करते हैं. हमें बहुत अच्छे मतदान की उम्मीद है. सभी व्यवस्थाएँ पूरी कर ली गई हैं. जम्मू-कश्मीर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर 1300 से ज़्यादा मतदान एजेंट मौजूद हैं.'

पहले चरण में 7 जिलों में हो रहा मतदान
तीन चरणों में होने वाले मतदान के पहले चरण में सात जिलों के लोग अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान कर रहे हैं. करीब तेइस लाख से अधिक मतदाता 90 निर्दलीयों सहित 219 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे, जो 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. निर्वाचन आयोग के अनुसार, प्रथम चरण में कुल 23,27,580 मतदाता मतदान करने के लिए पात्र हैं, जिनमें 11,76,462 पुरुष, 11,51,058 महिलाएं और 60 ‘थर्ड जेंडर’ मतदाता शामिल हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में 18 से 19 वर्ष की आयु के 1.23 लाख युवा, 28,309 दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के 15,774 बुजुर्ग मतदाता भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें:- 'ना गाय की हत्या हो, ना इंसान की लिंचिंग', लोगों को पीट-पीटकर मार डालने के विरोध में RSS

अब जानिए IAS अफसर टीना डाबी के पूर्व पति की दूसरी पत्नी के बारें में. 
डॉक्टर महरीन काजी से रचाई थी दूसरी शादी

अतहर आमिर खान ने टीना डाबी के बाद 2022 में पेशे से डॉक्टर महरीन काजी के साथ विवाह बंधन में थे. महरीन उनकी दूसरी पत्नी हैं. वे मूलरूप से कश्मीर की रहने वाली हैं. अतहर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. वे इंस्टग्राम पर अक्सर जम्मू-कश्मीर के विकास और बदलाव से जुड़े अपडेट भी साझा करते हैं. उनकी पत्नी डॉ. महरीन भी इंस्टग्राम पर हैं. इसी साल मार्च में केंद्र सरकार ने आईएएस अतहर आमिर खान का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ दिया था.

2016 में टीना डाबी से की थी पहली शादी
अतहर की पहली शादी 2016 बैच की आईएएस टीना डाबी से हुई थी. लेकिन एक साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था. टीना डाबी से तलाक के बाद आईएएस अतहर आमिर खान ने 2022 में पेशे से डॉक्टर महरीन काजी से शादी की थी. महरीन उनकी दूसरी पत्नी हैं.

जानें केसे हुई थी टीना डाबी से मुलाकात
मीडिया रिपोर्ट की माने तो ट्रेनिंग के दौरान ही अतहर को आईएएस टीना टाबी से प्यार हो गया था. अतहर की तरह टीना डाबी ने जीवन में दूसरी शादी करके आगे बढ़ चुकी हैं. अतहर ने साल 2018 में टीना डाबी के साथ शादी रचाई थी. हालांकि उनका रिश्ता ज्यादा टिका नहीं और साल 2018 में इस जोड़े की राहें तलाक लेने के साथ जुदा हो गई थी. टीना डाबी ने आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ दूसरी शादी करके जिंदगी में आगे बढ़ गई. दोनों के एक-एक दूसरी शादी में बच्चा भी है.

यह भी पढ़ें:- 'मुसलमानों के लिए जमानत 'अपवाद'...', उमर खालिद के समर्थन में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, RSS को कहा- गैर पंजीकृत संस्था

Trending news