Mallikarjun Kharge: जम्मू-कश्मीर में चुनाव के बीच खड़गे बनाम भाजपा के दिग्गजों की सियासी लड़ाई तेज हो गई है. जम्मू-कश्मीर में तबीयत खराब होने के बावजूद खड़गे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने से नहीं चूके.
Trending Photos
Mallikarjun Kharge: जम्मू-कश्मीर में चुनाव के बीच खड़गे बनाम भाजपा के दिग्गजों की सियासी लड़ाई तेज हो गई है. जम्मू-कश्मीर में तबीयत खराब होने के बावजूद खड़गे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने से नहीं चूके. उन्होंने कहा था कि जब तक वे मोदी को सत्ता से बाहर नहीं कर देते.. मरेंगे नहीं. जिसके बाद भाजपा के दिग्गज नेताओं ने खड़गे को घेरना शुरू किया. अमित शाह, निर्मला सीतारमण और मनोज तिवारी जैसे बड़े नेताओं ने खड़गे पर जोरदार प्रहार किया. खड़गे भी एक-एक कर नेताओं पर पलटवार किए जा रहे हैं. उन्होंने ताजा हमला अमित शाह पर किया है.
Yesterday, the Congress President Shri Mallikarjun Kharge Ji has outperformed himself, his leaders and his party in being absolutely distasteful and disgraceful in his speech.
In a bitter display of spite, he unnecessarily dragged PM Modi into his personal health matters by…
— Amit Shah (@AmitShah) September 30, 2024
Aptly said, HM @AmitShah ji. The leadership of never loses any opportunity to display their hate towards @narendramodi ji. This speech of @kharge ji is one such an instance.
We join in praying for the long life of Congress president @kharge ji. We wish he lives to see… https://t.co/KUF6YbXjt3— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) September 30, 2024
Delhi: BJP MP Manoj Tiwari says, "Prime Minister Narendra Modi is inquiring about Kharge's well-being, and Kharge is wishing for PM Modi's end..." pic.twitter.com/Bl2f6OgjuT
— IANS (@ians_india) September 30, 2024
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह को मणिपुर, जनगणना और जातिगत जनगणना की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि अमित शाह को इन गंभीर मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. इससे पहले शाह ने खड़गे की जम्मू-कश्मीर में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी को सोमवार को ‘अत्यंत खराब और अपमानजनक’ करार दिया.
जब तक मोदी को नहीं हटाएँगे ...तब तक मैं ज़िंदा रहूँगा,
आपकी बात सुनूँगा... आपके के लिए लड़ूँगा !! pic.twitter.com/M58zGxVNuX
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 29, 2024
शाह ने कहा कि ‘कटु तरीके से नफरत दिखाते हुए’ खड़गे ने यह कहकर अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम बिना वजह ही घसीटा कि वह मोदी को सत्ता से हटाने से पहले नहीं मरेंगे. खड़गे ने शाह की इस टिप्पणी के बाद ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘गृह मंत्री अमित शाह को मणिपुर, जनगणना और जातिगत जनगणना जैसे गंभीर मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. आपकी सरकार का ही सर्वे कहता है कि शहरी सीवरों, सेप्टिक टैंकों की सफाई करने वाले 92 प्रतिशत कर्मचारी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्गों से आते हैं.’’
गृह मंत्री अमित शाह को मणिपुर, Census और जातिगत जनगणना जैसे गंभीर मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।
आपकी सरकार का ही सर्वे कहता है कि शहरी सीवरों, सेप्टिक टैंकों की सफाई करने वाले 92% कर्मचारी SC, ST, OBC वर्गों से आते हैं।
भाजपा जातिगत जनगणना के विरोध में इसलिए है क्योंकि तब… pic.twitter.com/bDv42cehFR
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 30, 2024
उन्होंने दावा किया कि भाजपा जातिगत जनगणना के विरोध में इसलिए है क्योंकि तब पता चल जाएगा कि एससी, एसटी, ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग व सभी वर्ग कौन-कौन से कार्यों के जरिये अपना जीवन-यापन कर रहे हैं, उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति क्या है तथा उनको किस तरह सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जातिगत जनगणना करवाने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ है. हम ये करवाकर ही रहेंगे.
(एजेंसी इनपुट के साथ)