Haryana Election News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को हरियाणा की जनता से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया और कहा कि राज्य में ‘‘कांग्रेस का तूफान’’ आ रहा है तथा ‘मोहब्बत की सरकार’ बनने जा रही है.
Trending Photos
Haryana Election News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को हरियाणा की जनता से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया और कहा कि राज्य में ‘‘कांग्रेस का तूफान’’ आ रहा है तथा ‘मोहब्बत की सरकार’ बनने जा रही है. गांधी ने हरियाणा के नूंह में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर तीखे हमले किए और कहा कि आज मोहब्बत और नफरत के बीच लड़ाई है.
पिछले साल नूंह में विश्व हिंदू परिषद के जुलूस पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद हिंसा भड़क गई थी जिसमें दो होम गार्ड और एक मौलवी सहित छह लोगों की मौत हो गई थी. राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन आरोप लगाया कि कि कांग्रेस प्यार फैलाती है जबकि भाजपा नफरत फैलाती है. हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीट के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा. मतणना आठ अक्टूबर को होगी.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘सबसे महत्वपूर्ण चीज भाईचारा है. भाजपा और आरएसएस के लोग जहां भी जाते हैं, नफरत फैलाते हैं. वे जिस भी राज्य में जाते हैं, कहीं भाषा के बारे में बात करते हैं, कहीं वे धर्म के बारे में बात करते हैं और कहीं वे जाति के बारे में बात करते हैं.’’ गांधी का कहना था, ‘‘नफरत को खत्म करना होगा. भारत नफरत का देश नहीं है, यह मोहब्बत का देश है. आपने यह पूरे देश को दिखाया है.’’ उन्होंने कहा कि भारत ‘मोहब्बत की दुकान’ का देश है, ‘नफरत का बाजार’ का नहीं है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘हम देश में इस नफरत को जीतने नहीं देंगे. देश में प्यार, भाईचारा और एकता की जीत होगी.’’ उनका कहना था, ‘‘नफरत से देश कमजोर होता है. नफरत से दुख और डर फैलता है. प्यार ही है जो नफरत की दवा है. प्यार से भाईचारा फैलता है और प्यार से देश आगे बढ़ता है. हम प्यार की बात करते हैं लेकिन वे (भाजपा) नफरत फैलाते हैं और देश को तोड़ने की कोशिश करते हैं.’’ राहुल गांधी ने चुनावी सभा के दौरान हाथ में संविधान की प्रति ले रखी थी.
उन्होंने कहा कि संविधान ने गरीबों, किसानों और मजदूरों के अधिकारों की रक्षा की है, लेकिन ‘‘भाजपा और आरएसएस संविधान पर हमला करने पर तुले हुए हैं.’’ कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘देश में विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ कांग्रेस है, जो देश संविधान से चलाना चाहती है. जबकि दूसरी तरफ भाजपा-आरएसएस हैं, जो संविधान खत्म करना चाहते हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बने जा रही है. हरियाणा ने निर्णय ले लिया है. पहले नरेन्द्र मोदी 56 इंच की छाती की बात करते थे और अब उनका चेहर बदल गया है. कांग्रेस की लहर है, तूफान आ रहा है. अब गरीबों और किसानों की सरकार बनेगी. नफरत की नहीं, मोहब्बत की सरकार बनेगी और कोने-कोने में मोहब्बत की दुकान खुलेगी.’’
उन्होंने महिला पहलवानों के विषय का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘आप सभी ने देखा कि भाजपा ने देश के पहलवानों के साथ क्या किया. भाजपा का सदस्य बिना डरे महिलाओं के खिलाफ अपराध कर रहा है, उनका यौन उत्पीड़न कर रहा है, लेकिन भाजपा को कोई मतलब नहीं. ये संविधान पर आक्रमण है, क्योंकि संविधान कहता है कि देश की हर महिला की रक्षा होनी चाहिए.’’ गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी विकास के दावे करते रहते हैं, लेकिन वह लोगों को यह नहीं समझा सकते कि उन्होंने हरियाणा को बेरोजगारी के मामले में शीर्ष स्थान पर कैसे पहुंचाया.
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मोदी जी अरबपतियों की सरकार चलाते हैं. उन्होंने 20-25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया.’’ कांग्रेस नेता ने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों, मजदूरों और गरीबों का कितना कर्ज माफ किया? गांधी ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों और निजी स्कूली शिक्षा के खर्च का उल्लेख करते करते हुए कहा कि आम लोगों की जेब से पैसा निकाला जा रहा है.
गांधी ने महेंद्रगढ़ में एक अन्य रैली में भी भाजपा-आरएसएस पर हमला किया और उन पर संविधान में विश्वास नहीं करने और इसे "नष्ट" करने का मंसूबा रखने का आरोप लगाया. उनका कहना था, ‘‘यह लड़ाई विचारधारा की है. एक तरफ कांग्रेस है और दूसरी तरफ भाजपा और आरएसएस है. हम कहते हैं कि भारत को संविधान के अनुसार चलना चाहिए. लेकिन भाजपा जो कुछ भी करती है, वह संविधान को "कमजोर" करने के लिए करती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब कांग्रेस सत्ता में होती है, तो वह मीडिया पर दबाव नहीं डालती क्योंकि हम चाहते हैं कि वह स्वतंत्र हो और सच्चाई दिखाए. लेकिन मीडिया पर दबाव डालकर और धमकी देकर, भाजपा संविधान पर हमला करती है.’’
गांधी ने हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा नहीं करने को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘‘जब मणिपुर जल रहा था तब मोदी जी चुप रहे. डेढ़ साल तक वह वहां नहीं गए और अब भी नहीं गए. यह मोदी संविधान पर हमला कर रहे हैं.’’ कांग्रेस नेता ने सरकार पर कुछ उद्योगपतियों की मदद करने का आरोप लगाया और कहा, ‘‘अगर अंबानी और अदाणी का कर्ज माफ किया जा सकता है तो किसानों का कर्ज भी माफ किया जा सकता है. अगर अंबानी चिप्स, कैंपा कोला, सेलफोन बेचते हैं और उन्हें उनकी सही कीमत मिलती है, तो किसान को भी (उसकी उपज के लिए) सही कीमत मिलनी चाहिए.’’
गांधी ने कहा, ‘‘अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो यह सुनिश्चित करेगी कि किसानों को एमएसपी मिले और उनका कर्ज माफ हो.’’ गांधी ने लोगों से चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने को कहा और छोटे राजनीतिक दलों को भाजपा की ‘बी, सी, डी टीम’ करार दिया. उन्होंने सभा में कहा, ‘‘हरियाणा से भाजपा को उखाड़ फेंको.’’
(एजेंसी इनपुट के साथ)