UPSC CSE 2021 Result Declared: श्रुति शर्मा बनीं यूपीएससी टॉपर, टॉप 5 में से 4 पोजीशन पर लड़कियों ने मारी बाजी
Advertisement
trendingNow11202019

UPSC CSE 2021 Result Declared: श्रुति शर्मा बनीं यूपीएससी टॉपर, टॉप 5 में से 4 पोजीशन पर लड़कियों ने मारी बाजी

UPSC 2021 Civil Services Exam Result: जो लोग सिविल सेवा 2021 के इंटरव्यू में शामिल हुए थे, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. टॉप 4 रैंक पर लड़कियों ने कब्जा किया है.

 

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 रिजल्ट

UPSC CSE 2021 Result Declared, How to Check: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE 2021) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार फाइनल राउंड में शामिल हुए थे, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. लगभग 685 उम्मीदवारों ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 में सफलता हासिल की है. इस बार श्रुति शर्मा ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर टॉपर बनी हैं. खास बात यह है कि टॉप 5 रैंक में 4 लड़कियां शामिल हैं. अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. ऐश्वर्या वर्मा की रैंक 4 और उत्कर्ष द्विवेदी पांचवें नंबर पर हैं. टॉपर श्रुति सेंट स्टीफंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र हैं. उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की थी. 

UPSC Civil Service final results 2021: ऐसे करें चेक

1: सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

2: होमपेज पर उपलब्ध UPSC Civil Service final result 2021 लिंक पर क्लिक करें.

3: अब रिजल्ट स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल में दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें. 

4: आप इसमें अपना रोल नंबर या नाम सर्च कर सकते हैं. इसका प्रिंट आउट भविष्य के संदर्भ के लिए निकाल सकते हैं. 

कब हुई थी परीक्षा और इंटरव्यू

UPSC CSE प्रारंभिक परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी. प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 29 अक्टूबर को जारी किया गया था. मेन्स परीक्षा 7 से 16 जनवरी 2022 तक आयोजित की गई थी. मेन्स परीक्षा का रिजल्ट 17 मार्च 2022 को घोषित किया गया था. इंटरव्यू का सिलसिला 5 अप्रैल से शुरू हुआ और 26 मई को संपन्न हुआ. अब यूपीएससी ने सभी राउंड के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः Indian Bank Recruitment 2022: ग्रेजुएट युवाओं के पास इंडियन बैंक में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, जानें डिटेल

Trending news