Quiz: किस मुगल शासक के समकालीन थे तुलसीदास?
Advertisement

Quiz: किस मुगल शासक के समकालीन थे तुलसीदास?

GK Quiz: किसी भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए जब आप रिटिन एग्जाम या फिर इंटरव्यू देते हैं तो आपसे जनरल नॉलेज के भी सवाल पूछे जा सकते हैं, 

Quiz: किस मुगल शासक के समकालीन थे तुलसीदास?

Trending GK Quiz: जब पढ़ाई पूरी होने के बाद आप इस काबिल हो जाते हैं कि कहीं नौकरी के लिए आवेदन कर सकें तो आपके लिए बहुत जरूरी हो जाता है कि आपकी जीके अच्छी हो. क्योंकि किसी भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए जब आप रिटिन एग्जाम या फिर इंटरव्यू देते हैं तो आपसे जनरल नॉलेज के भी सवाल पूछे जा सकते हैं, इन्हें पूछने का मकसद सिर्फ इतना हो सकता है कि आपको अपने फील्ड के अलावा और कितनी नॉलेज है.

सवाल: विश्व एड्स वैक्सीन दिवस 2023 कब मनाया गया?
जवाब: 18 मई को

सवाल: पंजाब की किस आर्ट को 37वें राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया गया?
जवाब: गतका मार्शल आर्ट

सवाल: कहां की संसद ने फिथी बशाघा को सिर्ते स्थित सरकार के प्रधान मंत्री के रूप में निलंबित किया?
जवाब: लीबिया

सवाल: भारत में पहली बार एशियाई खेलों का आयोजन किस वर्ष किया गया ?
जवाब: 1951

सवाल: वॉलीबॉल के प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है ?
जवाब: 6

सवाल: बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?
जवाब: वारेन हेस्टिंग्स

सवाल: किसने तीनो गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया था ?
जवाब: बी आर अंबेडकर

सवाल: तानसेन सम्मान किस राज्य सरकार ने शुरू किया था ?
जवाब: मध्य प्रदेश

सवाल: “सत्तरिया” किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ?
जवाब: असम

सवाल: भारत के उपराष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
जवाब: 5 साल

सवाल: भारत के राष्ट्रपति किसकी सलाह पर किसी राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति करते हैं ?
जवाब: भारत के प्रधानमंत्री

सवाल: किस सदन में अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता है ?
जवाब: राज्य सभा

सवाल: किन्हे ‘एशिया का प्रकाश’ भी कहा जाता है ?
जवाब: गौतम बुध

सवाल: दिल्ली शहर की स्थापना किसने की थी ?
जवाब: तोमर

सवाल: बाबर ने भारत पर किस वर्ष आक्रमण किया था ?
जवाब: 1526

सवाल: तुलसीदास किसके समकालीन थे?
जवाब: अकबर

सवाल: होम रूल लीग की शुरुआत किसने की थी ?
जवाब: बी. जी. तिलक

Trending news