High Paying 5 Courses: अगर आप कोई ऐसा कोर्स करना चाहते हैं जिससे करने के बाद लाइफ सेट हो सके और मोटी सैलरी मिल जाए तो आज हम आपके लिए ऐसे ही कोर्सेज की लिस्ट लेकर आए हैं. अगर आपने इनमें से कोई भी कोर्स कर लिया तो ऐसी उम्मीद है कि कुछ ही एक्सपीरिएंस के बाद आपको लाखों रुपये महीने सैलरी मिलने लगेगी.
डेटा साइंटिस्ट: हमारी लाइफ में डेटा का रोल लगातर बढ़ता जा रहा है. एक डेटा साइंसटिस्ट का काम डेटा एनालाइज करना, डेटा प्रोसेसिंग करना, डेटा मॉड्यूलिंग करना आदि होता है. इसका फायदा किसी कंपनी की फ्यूचर प्लानिंग में मिलता है. डेटा के आधार पर ही आगे का प्लान तैयार किया जाता है. एक डेटा साइंटिस्ट की शुरुआती सैलरी 7 से 10 लाख रुपये सालाना हो सकती है. जो एक्सपीरिएंस के बाद 2 से 3 लाख रुपये महीना हो सकती है.
DevOps इंजीनियर: DevOps इंजीनियर किसी कंपनी के आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर को सही ढ़ंग से चलाने के लिए जिम्मेदार होते हैं. इनका सालाना पैकेज करीब 7 लाख रुपये तक होता है.
फुल वेब डेवलपर: जो कोडिंग के जरिए वेबसाइट बनाने, वेबसाइट के फ्रंटेंड या क्लाइंट साइड और बैकेंड साथ ही डेटाबेस पर काम करते हैं उन्हें फुल स्टैक डेवलपर हा जाता है. इनकी शुरुआती सैलरी 8 लाख रुपये सालाना तक हो सकती है.
ब्लॉकचेन इंजीनियर: ब्लॉकचैन डेवलपर / ब्लॉकचैन इंजीनियर बनने के लिए आपके पास क्रिप्टोग्राफी, डेटा स्ट्रक्चर, एल्गोरिदम, कंप्यूटर नेटवर्किंग आदि स्किल पर कमांड होनी चाहिए. इस कोर्स के बाद आप 8 से 10 लाख रुपये का पैकेज पा सकते हैं.
डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट: रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले सालों में डिजिटल मार्केटिंग में लाखों वैकेंसी होंगी. इस कोर्स के बाद भारत में एवरेज सालाना पैकेज 4 से 5 लाख रुपये है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़