NTA CSIR UGC NET 2022 Exam Dates: यूजीसी नेट के एग्जाम की तारीख फाइनल, जानिए कब होगा आपका पेपर
Advertisement
trendingNow11307871

NTA CSIR UGC NET 2022 Exam Dates: यूजीसी नेट के एग्जाम की तारीख फाइनल, जानिए कब होगा आपका पेपर

CSIR UGC नेट जून 2022 ऑनलाइन परीक्षा में तीन पार्ट होंगे. सभी पार्ट में ऑब्जेक्टिव टाइप, बहुविकल्पीय सावल होंगे. पेपर के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा.

NTA CSIR UGC NET 2022 Exam Dates: यूजीसी नेट के एग्जाम की तारीख फाइनल, जानिए कब होगा आपका पेपर

NTA CSIR UGC NET 2022 Exam Dates OUT @csirnet.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने घोषणा की है कि जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और रसायन विज्ञान, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान के क्षेत्रों में लेक्चरर (एलएस) के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने और नियुक्ति के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2022 परीक्षा 16 से 19 सितंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी.

जिन कैंडिडेट्स से अपने आवेदन फॉर्म में कोई गलती हो गई है वह 19 से 23 अगस्त तक वेबसाइट पर सुधार कर पाएंगे. वहीं एडमिट कार्ड कब से डाउनलोड किए जा सकते हैं इसकी तारीख की जानकारी जल्द ही दी जाएगी. CSIR UGC NET June 2022 Exam 16 से 19 सितंबर 2022 को आयोजित किया जाना है. इस एग्जाम का रिजल्ट कब जारी किया जाएगा इसकी जानकारी भी बाद में दी जाएगी. 

CSIR UGC NET June 2022 Exam Pattern

सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2022 ऑनलाइन परीक्षा में तीन पार्ट होंगे. सभी पार्ट में ऑब्जेक्टिव टाइप, बहुविकल्पीय सावल होंगे. पेपर के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा.

उम्मीदवार को पार्ट-ए, पार्ट-बी और पार्ट-सी से क्रमश: अधिकतम 15, 35 और 25 सवालों के जवाब देने होंगे. यदि आवश्यक संख्या से अधिक सवालों के उत्तर दिए जाते हैं, तो भाग ए, भाग बी और भाग सी में क्रमशः पहले 15, 35 और 25 सवालों का मूल्यांकन किया जाएगा.

कैमिकल साइंस में पार्ट A में टोटल 20 सवाल होंगे जिनमें से 15 के जवाब देने हैं. हर सवाल 2 नंबर का होगा. वहीं एक सवाल गलत होने पर 0.5 नंबर काट लिया जाएगा. पार्ट B में टोटल 40 सवाल होंगे जिनमें से 35 के जवाब देने हैं. हर सवाल 2 नंबर का होगा. वहीं एक सवाल गलत होने पर 0.5 नंबर काट लिया जाएगा.  पार्ट C में टोटल 60 सवाल होंगे जिनमें से 25 के जवाब देने हैं. हर सवाल 4 नंबर का होगा. वहीं एक सवाल गलत होने पर 1 नंबर काट लिया जाएगा. इस तरह कुल पेपर 200 नंबर का होगा. वहीं इसमें कुल 120 सवाल पूछे जाएंगे और 75 के जवाब देने होंगे. इसी तरह अलग अलग विषयों में का पैटर्न अलग अलग होगा.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news