Railway Apprentice Jobs: उत्तर पश्चिमी रेलवे ने बंपर भर्तियां निकाली है, जिसके लिए आईटीआई पास युवाओं से आवेदन मांगे हैं. अगर अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने का मन हैं, तो उम्मीदवारों भर्ती से जुड़ी डिटेल्स यहां देखें...
Trending Photos
NWR Apprentice Recruitment 2024: उत्तर पश्चिमी रेलवे में इस समय वैकेंसी की भरमार है. ये भर्तियां अपरेंटिस पदों के लिए हैं, जिसके लिए 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास युवाओं के आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार रेलवे भर्ती सेल, जयपुर की ऑफिशियल वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
क्या है आवेदन की आखिरी तारीख?
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और कैंडिडेट्स के पास रजिस्ट्रेशन करने के लिए 10 दिसंबर 2024 तक का मौका है.
इतने पदों पर होंगी नियुक्तियां
इस भर्ती के जरिए नॉर्त वेस्टर्न रेलवे में अपरेंटिस के कुल 1,791 पदों को भरा जाएगा.
डीआरएम कार्यालय
अजमेर: 440 पद
बीकानेर: 482 पद
जयपुर: 532 पद
जोधपुर: 67 पद
बीटीसी कैरिज, अजमेर: 99 पद
बीटीसी लोको, अजमेर: 69 पद
कैरिज वर्कशॉप, बीकानेर: 32 पद
कैरिज वर्कशॉप, जोधपुर: 70 पद
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास या समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत) होना चाहिए.
उम्मीदवार के पास राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी)/राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
एज लिमिट
आवेदकों का आयु 10 दिसंबर 2024 तक न्यूनतम 15 साल होनी चाहिए. वहीं इन पदों के लिए 24 साल से ज्यादा के उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग (PwBD) और महिला उम्मीदवारों को किसी तरह का कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. मेरिट लिस्ट मैट्रिक में अंकों के प्रतिशत (न्यूनतम 50% टोटल नंबर) और संबंधित ट्रेड में आईटीआई के नंबरों के आधार पर तैयार की जाएगी. पैनल मैट्रिक और आईटीआई के नंबरों के साधारण औसत के आधार पर होगा.