Board Exams: साल मे 2 बार होंगे बोर्ड एग्जाम! सभी स्टूडेंट्स को मिलने वाली हैं ये खास सुविधाएं
Advertisement

Board Exams: साल मे 2 बार होंगे बोर्ड एग्जाम! सभी स्टूडेंट्स को मिलने वाली हैं ये खास सुविधाएं

New Curriculum Framework: नई शिक्षा नीति में स्टूडेंट्स के लिए स्किल बेस्ड पढ़ाई पर भी फोकस किया जाएगा, इसमें स्टूडेंट्स को कई तरह की फ्लेक्सिबिलिटी भी मिलेंगी.

Board Exams: साल मे 2 बार होंगे बोर्ड एग्जाम! सभी स्टूडेंट्स को मिलने वाली हैं ये खास सुविधाएं

National Education Policy: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने घोषणा की है कि छात्रों को "समय और अवसर" दोनों देने के लिए फाइनल एग्जाम साल में दो बार आयोजित किए जाएंगे और दो बोर्ड परीक्षा प्रणाली वापस आने वाली है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी) के अनुरूप स्कूली शिक्षा के लिए नया करिकुलम फ्रेमवर्क लॉन्च किया.

क्या है नए फ्रेमवर्क में

  • बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी और स्टूडेंट्स को बेस्ट स्कोर बनाए रखने की अनुमति दी जाएगी.

  • बोर्ड परीक्षाएं महीनों की कोचिंग और याद करने की तुलना में समझ, दक्षताओं की उपलब्धि का आकलन करेंगी.

  • कक्षा 11,12 में विषयों का चयन केवल स्ट्रीम तक ही सीमित नहीं रहेगा, छात्रों को चयन में फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी.

  • कक्षा 11, 12 के छात्रों को दो भाषाएं पढ़नी होंगी, कम से कम एक भाषा भारतीय होनी चाहिए.

  • इसके अलावा 2024 शैक्षणिक सत्र के लिए टेक्सबुक डिवेलप की जाएंगी.

  • क्लास में टेक्सटबुक को 'कवर' करने की वर्तमान प्रथा से बचा जाएगा, पाठ्यपुस्तकों की लागत को अनुकूलित किया जाएगा.

  • स्कूल बोर्ड उचित समय में 'ऑन डिमांड' परीक्षा की पेशकश करने की क्षमता विकसित करेंगे.

  • बोर्ड एग्जाम टेस्ट डेवलपर्स, मूल्यांकनकर्ताओं को यह काम करने से पहले विश्वविद्यालय-प्रमाणित कोर्सेज से गुजरना होगा.

एनसीएफ ने कहा कि मौजूदा "उच्च जोखिम" अभ्यास से बोर्ड परीक्षाओं को आसान बनाने के लिए, परीक्षा महीनों की कोचिंग और याद रखने के बजाय दक्षताओं की समझ और उपलब्धि का आकलन करेगी. शिक्षा मंत्रालय ने 2020 में कहा था कि एनईपी 2020 को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा सहित उच्च शिक्षा में विभिन्न सुधार लाने के लिए पेश किया गया था. बोर्ड परीक्षाओं की वर्तमान चुनौतियों के बारे में, एनसीएफ का कहना है कि यह केवल "छात्रों द्वारा सीखे गए तथ्यों को पुन: पेश करने की क्षमता" पर ध्यान केंद्रित करता है, जो कि परीक्षाओं के लिए नहीं है.

Trending news