UPSC CDS 2 Final Result 2023: यूपीएससी सीडीएस का रिजल्ट जारी, upsc.gov.in पर चेक करने का ये है प्रोसेस
Advertisement
trendingNow12217149

UPSC CDS 2 Final Result 2023: यूपीएससी सीडीएस का रिजल्ट जारी, upsc.gov.in पर चेक करने का ये है प्रोसेस

UPSC CDS II Final Result 2023: अपना रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाना होगा.

UPSC CDS 2 Final Result 2023: यूपीएससी सीडीएस का रिजल्ट जारी, upsc.gov.in पर चेक करने का ये है प्रोसेस

Combined Defence Services Examination 2 Results: संघ लोक सेवा आयोग ने सोमवार को यूपीएससी सीडीएस 2 फाइनल रिजल्ट 2023 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन (II), 2023 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से सेलेक्शन लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

सीडीएस के लिए चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट उन 197 (143+39+15) कैंडिडेट्स की योग्यता के क्रम में तैयार की गई है, जिन्होंने यूपीएससी सीडीएस II रिजल्ट 2023 के आधार पर क्वालिफाई किया है, जिसके लिए आयोग द्वारा सितंबर 2023 में परीक्षा आयोजित की गई थी. भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के 157वें (डीई) कोर्स में एडमिशन के लिए रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित एसएसबी इंटरव्यू; भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला, केरल और वायु सेना अकादमी, हैदराबाद (प्री-फ़्लाइंग) ट्रेनिंग कोर्स यानी नंबर 216 एफ (पी) कोर्स.

How to check UPSC CDS 2 Final Result 2023?

  • अपना रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाना होगा. 

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको What's New सेक्शन में "Final Result - Combined Defence Services Examination (II), 2023" का लिंक मिलेगा. उस पर क्लिक करें. 

  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा. उस पेज पर आपको एक पीडीएफ फाइल का लिंक मिलेगा, उसपर क्लिक करें. 

  • इसी पीडीएफ में उन कैंडिडेट्स की डिटेल दी गई हैं जिनको सेलेक्ट किया गया है. 

  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. 

  • रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://upsc.gov.in/sites/default/files/FR-CDSE-II-23-engl-220424.pdf है.

यह भी पढ़ें: एटॉमिक एनर्जी विभाग में नौकरी करने का बढ़िया मौका, 29 अप्रैल से पहले कर दें आवेदन

लिखित परीक्षा के दौरान कितने कैंडिडेट्स की रिकमंडेशन की गई?

आयोग ने भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा में क्रमशः 2675, 0970 और 0622 को सफल उम्मीदवारों के रूप में प्रस्तावित किया.

यह भी पढ़ें: आगे पढ़ाई नहीं करनी तो करें सरकारी नौकरी की तैयारी, इन विभागों में 10वीं-12वीं पास के लिए हैं कई ऑप्शन

 

Trending news