दिल ना हो खुश तो लाखों का सैलरी पैकेज भी नहीं भाता, उत्सव ने जॉब छोड़ तय किया IAS बनने का सफर
Advertisement
trendingNow12017420

दिल ना हो खुश तो लाखों का सैलरी पैकेज भी नहीं भाता, उत्सव ने जॉब छोड़ तय किया IAS बनने का सफर

UPSC Success Story: यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम क्लियर करने वाले युवाओं की कहानी लोगों को हर हाल में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही सफलता की कहानी लेकर आए हैं.

दिल ना हो खुश तो लाखों का सैलरी पैकेज भी नहीं भाता, उत्सव ने जॉब छोड़ तय किया IAS बनने का सफर

IAS Utsav Gautam: देश में हर साल केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए कई परीक्षाएं होती हैं. इनमें वैकेंसी से कई गुना ज्यादा कैंडिडेट्स आवेदन करते हैं. हालांकि, यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा को लेकर युवाओं में एक अलग ही क्रेज देखा जा सकता है. यह देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक हैं, जिसमें केवल कुछ सैंकड़ों पदों के लिए हर साल लाखों युवा अप्लाई करते हैं

यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर आईएएस, आईएफएस और आईपीएस ऑफिसर बनना हर एस्पिरेंट्स का सपना होता है, लेकिन इसमें कुछ ही युवा कामयाब हो पाते हैं. देश के इन प्रतिष्ठित पदों का आकर्षण ही ऐसा है कि युवा लाखों-करोड़ों का सैलरी पैकेज ठुकराकर यूपीएससी के लिए तैयारी करते हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसे ही युवा की सफलता की कहानी लेकर आए हैं, जिन्होंने बेहतरीन नौकरी को छोड़ आईएएस बनने की ठानी...

आईआईटी से ग्रेजुएट हैं उत्सव
हम बात कर रहे हैं आईएएस ऑफिसर उत्सव गौतम के बारे में, उनकी कहानी जीवन में बार-बार मिलने वाली असफलता से सीख लेकर भी अपनी मंजिल तक पहुंचने की प्रेरणा देती है.  उत्सव ने आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. ग्रेजुएशन के बाद करीब एक साल तक उन्होंने नौकरी की. हालांकि, अच्छा खासा पैकेज मिलने के बाद भी उत्सव इस जॉब से खुश नहीं थे, तभी तो उन्होंने बना बनाया करियर छोड़कर एक कठिन फैसला लिया. 

बचपन से ही पढ़ाई में रहे अव्वल 
आईएएस उत्सव गौतम यूपी के आगरा के रहने वाले हैं. उन्होंने हाईस्कूल और हायर सेकंडरी के बोर्ड एग्जाम में बेहतरीन मार्क्स हासिल किए थे. इसके बाद उन्होंने आईआईटी पटना से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद वह एक बड़ी कंपनी में नौकरी करने लगे

चौथे प्रयास में क्रैक किया यूपीएससी 
एक साल बाद उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने का फैसला लिया और तैयारी में जुट गए. हालांकि, उन्हें एक के बाद एक कई असफलाओं का सामना करना पड़ा. लगातार तीन प्रयासों में उन्हें निराशा ही मिली, लेकिन उत्सव हताश नहीं हुए और तैयारी में लगे रहे.

उत्सव ने चौथे प्रयास में पिछले अटैम्प्ट में की गई गलतियों को पहचानकर उन्हें ठीक किया. आखिरकार मेहनत रंग लाई और साल 2017 में उत्सव ने यूपीएससी क्रैक किया और इंडिया 33वीं रैंक हासिल की. आईएएस उत्सव गौतम का मानना है कि यूपीएससी में सफलता पाने के लिए मेहनत और धैर्य के साथ ही सकार्तानक नजरिया होना भी जरूरी है.

Trending news