OSSC CGL 2024: ओडिशा एसएससी ने ग्रुप बी और सी पदों के लिए शुरू किए रजिस्ट्रेशन, ये रही डायरेक्ट लिंक
Advertisement
trendingNow12191762

OSSC CGL 2024: ओडिशा एसएससी ने ग्रुप बी और सी पदों के लिए शुरू किए रजिस्ट्रेशन, ये रही डायरेक्ट लिंक

OSSC CGL 2024 Vacancy: ओडिशा एसएससी ने सीजीएलआरई 2024 के तहत ग्रुप बी और सी पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को 2 मई 2024 तक आवेदन करना होगा. 

OSSC CGL 2024: ओडिशा एसएससी ने ग्रुप बी और सी पदों के लिए शुरू किए रजिस्ट्रेशन, ये रही डायरेक्ट लिंक

OSSC CGL 2024 Registration: अगर आप सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. ओडिशा में बंपर पदों के लिए वैंकेसी निकली है. आपको बता दें कि ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएलआरई 2024 के तहत विभिन्न रिक्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी है. संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा 2024 के जरिए ओडिशा सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप बी और सी के पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दी है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ओएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. सीजीएलआरई 2024 के लिए आवेदन करने के स्टेप-बाय-स्टेप निर्देश यहां दिए गए हैं. 

इस डेट तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन 
सीजीएलआरई 2024 के तहत ग्रुप बी और सी पदों के लिए  उम्मीदवार 2 मई 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. 

ये भी पढ़ें- 42 विश्वविद्यालयों से लीं 20 डिग्रियां; दो बार पास की UPSC की परीक्षा, जानिए देश के सबसे शिक्षित व्यक्ति के बारे में...

इतने पदों पर होंगी भर्तिया
सीजीएलआरई 2024 के तहत ग्रुप बी और सी पदों के लिए होने जा रही भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 595 रिक्तियों को भरा जाना है.   

कब होंगे एग्जाम
सीजीएलआरई 2024 के तहत ग्रुप बी और सी पदों के लिए भर्ती परीक्षा जुलाई और सितंबर 2024 के बीच होने की उम्मीद है. आवेदकों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- इस राज्य में होने जा रही कई पदों पर बंपर भर्तियां, पुलिस विभाग में नौकरी चाहिए तो फौरन करें अप्लाई

ऐसे करें आवेदन 
सबसे पहले ओडिशा एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं.
इसके बाद "ऑनलाइन आवेदन करें" सेक्शन पर जाएं.
अब सीजीएल 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें.
अब जरूरी डिटेल्स के साथ आवेदन फॉर्म भरें.
निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें.
आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेना न भूलें. 

Trending news