ONGC Vacancy 2024: ओएनजीसी में बंपर वैकेंसी निकली है. यहां ट्रेड और ग्रेजुएट अपरेंटिस के 2,000 हजार से भी ज्यादा पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स यहां चेक कर सकते हैं.
Trending Photos
ONGC Apprentice Recruitment 2024: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी करने का अच्छा मौका है. यहां पर अपरेंटिस पदों पर बंपर भर्तियां निकली है. संगठन ने 2,000 से ज्यादा पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आईटीआई और संबंधित स्ट्रीम से ग्रेजुएट्स इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार ओएनजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट ongcindia.com. के माध्यम से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां हम आपको भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स दे रहे हैं...
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार ट्रेड और ग्रेजुएट अपरेंटिस पदों के लिए 25 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.
चयन के नतीजे 15 नवंबर 2024 को घोषित किए जाएंगे.
UPSC IFS मुख्य परीक्षा 2024 का शेड्यूल upsc.gov.in पर जारी, ये रहा टाइम टेबल देखने के लिए सीधा लिंक
वैकेंसी डिटेल्स
ओएनजीसी की भर्ती प्रक्रिया के जरिए ट्रेड और ग्रेजुएट अपरेंटिस के कुल 2,237 पदों पर उम्मीदवारों की भर्तियां की जाएंगी.
रीजन वाइज सीटों की संख्या
नॉर्दर्न रीजन - 161 पद
मुंबई सेक्टर -310 पद
पश्चिमी रीजन - 547 पद
पूर्वी रीजन - 583 पद
साउदर्न रीजन - 335 पद
केंद्रीय रीजन -249 पद
जरूरी योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई, संबंधित स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इस बारे में डिटेल जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.
आयु सीमा
ट्रेड और ग्रेजुएट अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 24 के बीच होनी चाहिए. इस लिहाज से आवेदक का जन्म 25 अक्टूबर 2000 से 25 अक्टूबर 2006 के बीच होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
चयन योग्यता परीक्षा के नंबरों पर तैयार की गई मेरिट के आधार पर होगा. समान संख्या में मेरिट होने पर, ज्यादा आयु वाले उम्मीदवार के नाम पर विचार किया जाएगा. जॉइनिंग से पहले डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किया जाएगा.