IOCL ने देशभर में 10वीं व ITI पास के लिए निकाली 1,820 पदों पर बंपर वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow12013858

IOCL ने देशभर में 10वीं व ITI पास के लिए निकाली 1,820 पदों पर बंपर वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्लाई

IOCL Apprentice Recruitment 2023: आईओसीएल में अपरेंटिस  के पद के लिए उम्मीदवार का सेलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट में उसके द्वारा प्राप्त किए गए अंकों और नोटिफिकेशन में दिए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के आधार पर किया जाएगा.

IOCL ने देशभर में 10वीं व ITI पास के लिए निकाली 1,820 पदों पर बंपर वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्लाई

IOCL Apprentice Recruitment 2023: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 1820 अपरेंटिस पद के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 16 दिसंबर से शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे तय से समय से पहले ही ऑनलाइन आवेदन कर दें. आईओसीएल की वेवसाइट पर ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 5 जनवरी, 2024 है. उम्मीदवार 5 जनवरी, 2024 की शाम 5 बजे तक अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आईओसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर विजिट करना होगा. हालांकि, उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

IOCL Apprentice Recruitment 2023: वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए आईओसीएल में 1,820 अपरेंटिस के पदों को भरा जाएगा.

IOCL Apprentice Recruitment 2023: आयु सीमा
इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Direct Link: IOCL Apprentice Recruitment 2023

IOCL Apprentice Recruitment 2023: सेलेक्शन प्रोसेस
इस पद के लिए सेलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों और नोटिफिकेशन में दिए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करने पर आधारित होगा. ऑनलाइन टेस्ट ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) के साथ आयोजित किया जाएगा, जिसमें एक सही ऑप्शन के साथ चार ऑप्शन दिए होंगे.

IOCL Apprentice Recruitment 2023: जानिए कैसे करें आवेदन
1. उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाएं.

2. इसके बाद होमपेज पर दिए गए करियर टैब पर क्लिक करें.

3. इसके बाद, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, "विज्ञापन संख्या IOCL/MKTG/APPR/2023-24 के माध्यम से अपरेंटिस की नियुक्ति."

4. अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा.

5. आप यहां खुद को रजिस्टर करें और फिर एप्लिकेशन फॉर्म भरें.

6. फॉर्म भरने के बाद उसे जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंट ले कर रख लें.

Trending news