IBPS PO Bhartiyan 2024: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से किसी भी विषय में ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. आवेदक के पास रजिस्ट्रेशन की तारीख पर एक वैलिड मार्कशीट/सर्टिफिकेट होना चाहिए.
Trending Photos
IBPS Bank Jobs Sarkari Naukri: भारतीय बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी (PO/MT) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. उम्मीदवार अब 28 अगस्त, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पहले, आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त, 2024 थी. आवेदनों की ज्यादा संख्या या अन्य लॉजिस्टिक कारणों से विस्तार की संभावना है.
योग्यता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक IBPS वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया में ऑनलाइन फॉर्म भरना, जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करना और आवेदन फीस का भुगतान करना शामिल है. IBPS PO और SO परीक्षाएं बैंकिंग क्षेत्र में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए जरूरी हैं. चयनित उम्मीदवारों को अलग अलग सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पदों की पेशकश की जाएगी.
आयु सीमा
आवेदक की आयु 1 अगस्त 2024 को न्यूनतम 20 साल होना चाहिए, जबकि अधिकतम आयु सीमा 30 साल है. इसके अनुसार उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1994 से पहले और 1 अगस्त 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिली है.
10वीं 12वीं में फेल हो गए 65 लाख से ज्यादा स्टूडेंट, कैसा है सरकारी स्कूलों का हाल
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
होम पेज पर 'IBPS PO 2024 Notification' पर क्लिक करें.
अब 'New Registration' पर क्लिक करें.
सभी जरूरी डिटेल्स भरें और सबमिट कर दें.
रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड जनरेट किया जाएगा
अपनी फोटो और साइन अपलोड करें.
पर्सनल डिटेल, शैक्षिक योग्यता, बैंकों की प्राथमिकताएं जैसी जरूरी डिटेल्स भरें.
बाएं अंगूठे का निशान और सेल्फ डिक्लेरेशन अपलोड करें.
तय फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट कर दें.
क्लर्क के पदों पर निकली भर्ती, आयु सीमा 43 साल, 30% महिलाओं के लिए रिजर्व
आवेदन फीस
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, ईएसएम और डीईएसएम कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 175 रुपये जमा करना होगा. जबकि, अन्य सभी उम्मीदवारों को 850 रुपये का भुगतान करना होगा.
UP Police भर्ती एग्जाम के दौरान कर्फ्यू जैसा माहौल, ड्रोन कैमरा पहुंचाएगा सीधे जेल!