CGPSC SSE Recruitment 2023: सीजीपीएससी एसएसई परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होने जा रही है, जिन इच्छुक उम्मीदवार ने अब तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे फौरन कर लें. यहां देखें डिटेल्स...
Trending Photos
CGPSC SSE Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) राज्य सेवा परीक्षा (SSE) 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर 2023 को समाप्त होने जा रही है. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 242 पदों को भरा जाना है. ऐसे इच्छुक उम्मीदवार जो अब तक इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं, वे सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर दें, वरना शानदार अवसर हाथ से छूट जाएगा.
आवेदन शुल्क
छत्तीसगढ़ के आवेदकों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है. वहीं, अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है. शुल्क भुगतान भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है. इसके अलावा आवेदन फॉर्म करेक्शन फी 500 रुपये है. सुधार शुल्क से बचने के लिए आवेदकों को फॉर्म सही तरह से भरना चाहिए.
महत्वपूर्ण तारीखें
प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: 1 दिसंबर2023
रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख: 30 दिसंबर 2023
बिना विलंब शुल्क के फॉर्म करेक्शन: 31 दिसंबर 2023 से 1 जनवरी 2024 तक
विलंब शुल्क के साथ फॉर्म करेक्शन: 2 जनवरी 2024 से 3 जनवरी 2024 तक
एसएसई प्रारंभिक परीक्षा तिथि: 11 फरवरी 2024
एसएसई मुख्य परीक्षा तिथि: 13 से लेकर 16 जून 2024
सीजीपीएससी एसएसई परीक्षा पैटर्न
सीजीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा में तीन चरण होते हैं, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं. सीजीपीएससी 2023 मुख्य परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 23 फीसदी अंक हासिल करने होंगे.
सीजीपीएससी एसएसई प्री 2023
सीजीपीएससी एसएसई प्रारंभिक 2023 परीक्षा 11 फरवरी 2024 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. इसके बाद दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. वहीं, सीजीपीएससी मेन्स 2023 परीक्षा अगले साल 13 से 16 जून के बीच आयोजित की जाएगी.
सीजीपीएससी एसएसई 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
होमपेज सीजीपीएससी एसएसई ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी शुल्क का भुगतान करें.
इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करके फॉर्म सबमिट कर दें.