JEE Main 2024 Answer Key Live: जेईई मेन सेशन 1 की प्रोविजनल आंसर की jeemain.nta.ac.in पर जल्द, यहां चेक करें डिटेल
Advertisement
trendingNow12094905

JEE Main 2024 Answer Key Live: जेईई मेन सेशन 1 की प्रोविजनल आंसर की jeemain.nta.ac.in पर जल्द, यहां चेक करें डिटेल

JEE Main 2024 Answer Key Live: जेईई मेन्स सेशन 1 परीक्षा 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2024 को देश भर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. 

JEE Main 2024 Answer Key Live: जेईई मेन सेशन 1 की प्रोविजनल आंसर की  jeemain.nta.ac.in पर जल्द, यहां चेक करें डिटेल
LIVE Blog

JEE Main Answer Key 2024 Session 1 Live Updates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेंस 2024 का पहला सेशन आयोजित किया और यह जल्द ही प्रोविजनल आसंर की जारी करेगी, उम्मीदवार अपनी रिकॉर्ड की गई प्रतिक्रियाओं के साथ जेईई मेंस सेशन 1 की आंसर की jeemain.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

जेईई मेन आंसर की जारी होने के बाद, उम्मीदवारों को हर सवाल के लिए फीस देकर आंसर की पर आपत्तियां, यदि कोई हो, उठाने के लिए एक विंडो दी जाएगी. उसके बाद, एनटीए उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया की समीक्षा करेगा और फाइनल आंसर की तैयार करेगा. 

जेईई मेन्स सेशन 1 परीक्षा 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2024 को देश भर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. पेपर 2 (बीआर्क, बीप्लानिंग) परीक्षा के लिए कुल 55,493 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जबकि 11,70,036 ने पेपर 1 (बीई/बीटेक) परीक्षा दी.

05 February 2024
16:40 PM

JEE Main 2024 Answer Key Live:  जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा सिलेबस क्या है?

जेईई एडवांस 2024 परीक्षा में दो पेपर शामिल हैं. दोनों पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं (JEE Advanced Syllabus). सभी परीक्षार्थियों के लिए दोनों पेपर देना और पास करना अनिवार्य है. जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा. इस पेपर के सभी सवाल कॉम्प्रिहेंशन, रीजनिंग और एनालिटिकल एबिलिटी पर आधारित होते हैं.

16:05 PM

JEE Main 2024 Answer Key Live:  क्या है मार्किंग स्कीम?

जेईई मेन पेपर को दो सेक्शन ए और बी में था. सेक्शन ए और सेक्शन बी दोनों के लिए निगेटिव मार्किंग लागू है. हर सही जवाब के लिए चार नंबर मिलेंगे और हर गलत जवाब के लिए एक नंबर काटे जाएंगे. जेईई मेन 2024 मार्किंग स्कीम के मुताबिक यदि कोई भी ऑप्शन सही नहीं पाया जाता है या कोई सवाल गलत पाया जाता है या कोई सवाल हटा दिया जाता है तो परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों को पूरे नंबर दिए जाएंगे. भले ही अभ्यर्थी ने सवाल का प्रयास किया हो या नहीं किया हो.

15:34 PM

JEE Main 2024 Answer Key Live:  जेईई मेन सत्र 2 के लिए कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

जेईई मेन सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है. स्टूडेंट 2 मार्च तक ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जेईई मेन 2024 सेशन 2 का आयोजन 4 से 15 अप्रैल तक किया जाएगा.

15:11 PM

JEE Main 2024 Answer Key Live: कहां मिलता है एडमिशन

आईआईटी यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एडमिशन के लिए जेईई परीक्षा का आयोजन किया जाता है. जेईई परीक्षा दो सेशन में होती है. इसमें सफल होने वाले स्टूडेंट जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं. इसमें सफल होने वाले स्टूडेंट को आईआईटी में एडमिशन मिलता है.

 

14:49 PM

JEE Main 2024 Answer Key Live: तय तारीखों में दर्ज कर सकेंगे आपत्ति

आंसर की जारी होने के बाद अगर किसी उम्मीदवारों को आंसर की में दर्ज किसी आंसर पर आपत्ति होती है तो वे उस पर तय तारीखों में आपत्ति दर्ज कर सकेंगे.

14:23 PM

JEE Main 2024 Answer Key Live: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे रिजल्ट

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद जेईई मेन 2024 सत्र-1 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
रिजल्ट सामने होगा.
रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

13:34 PM

JEE Main 2024 Answer Key Live: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे 'आंसर-की'

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

  • इसके बाद 'आंसर-की' लिंक पर क्लिक करें.

  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके लॉगिन करें.

  • अब 'आंसर-की' डाउनलोड करें.

12:41 PM

JEE Main 2024 Answer Key Live: इतने कैंडिडेट्स ने दी परीक्षा

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) का पहला सेशन 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2024 को देश भर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था. रजिस्टर्ड 12,31,874 में से लगभग 12.25 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी.

11:30 AM

JEE Main session 1: इतने कैंडिडे्टस ने दिया एग्जाम

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) का पहला सेशन 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2024 को देश भर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था. रजिस्टर्ड 12,31,874 में से लगभग 12.25 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी.

10:50 AM

JEE Main 2024: आंसर की के बाद क्या

जेईई मेंस सेशन 1 की आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडे्टस को अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए कहा जाएगा. इसके बाद कैंडिडेट्स के फीडबैक का रिव्यू किया जाएगा और अगर जरूरी हुआ तो सवाल के जवाब में बदलाव किया जाएगा और फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. वहीं रिजल्ट भी फाइनल आंसर की पर ही बेस होगा.

10:50 AM

JEE Main 2024: आंसर की के बाद क्या

जेईई मेंस सेशन 1 की आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडे्टस को अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए कहा जाएगा. इसके बाद कैंडिडेट्स के फीडबैक का रिव्यू किया जाएगा और अगर जरूरी हुआ तो सवाल के जवाब में बदलाव किया जाएगा और फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. वहीं रिजल्ट भी फाइनल आंसर की पर ही बेस होगा.

10:36 AM

JEE Main 2024: 544 सेंटर्स पर हुआ एग्जाम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 291 शहरों (भारत से बाहर 21 शहरों समेत) में लगभग 544 केंद्रों पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मेंस) - 2024 सेशन 1 (जनवरी 2024) आयोजित की है.

10:13 AM

JEE Main 2024: 95.8%  ने दिया एग्जाम

पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक.) के लिए 95.8 फीसदी स्टूडेंट्स उपस्थित हुए. जब से एनटीए ने जेईई (मेंस) परीक्षा आयोजित करना शुरू किया है, यह सबसे ज्यादा अटेंडेंस पर्सेंटेज में से एक है.

10:03 AM

JEE Main 2024 answer key: ऑब्जेक्शन के लिए लगेगी फीस
एनटीए नोटिफिकेशन के मुताबिक, आपत्तियां उठाने के लिए उम्मीदवार को हर सवाल के लिए 200 का नॉन रिफंडेबल फीस देनी होगी.

09:53 AM

JEE Main: ऑल इंडिया रैंक भी होगी जारी

जेईई मेन की ऑल इंडिया रैंक, सेशन 2 के रिजल्ट के साथ घोषित की जाएगी. जिन स्टूडेंट्स ने दोनों सेशन के एग्जाम दिए थे, उनके दोनों सेशन में से बेस्ट स्कोर को माना जाएगा.

Trending news