UPSC Mark Sheet: UPSC टॉपर्स के नाम तो जान लिए, अब जानें किसने पाए कितने नंबर
Advertisement
trendingNow11205756

UPSC Mark Sheet: UPSC टॉपर्स के नाम तो जान लिए, अब जानें किसने पाए कितने नंबर

UPSC Toppers Marksheet: आज UPSC ने सिविल सेवा में चुने गए 685 कैंडिडेट्स के मार्क्स जारी किए. इस लिस्ट के हिसाब से टॉपर श्रुति शर्मा ने 1105 अंक, 54.56 फीसदी मार्क्स हासिल किए हैं.

UPSC Mark Sheet: UPSC टॉपर्स के नाम तो जान लिए, अब जानें किसने पाए कितने नंबर

UPSC Toppers Marksheet: पिछले कुछ दिनों से UPSC टॉपर्स काफी चर्चा में हैं. ऐसे में लोग यह जानने में उत्सुक थे कि इन टॉपर्स के मार्क्स कितने हैं. कौन सा अभ्यर्थी कितने नंबरों के साथ अव्वल रहा.

UPSC ने जारी की मार्क्स लिस्ट

ऐसे में आज UPSC ने सिविल सेवा में चुने गए 685 कैंडिडेट्स के मार्क्स जारी किए. इस लिस्ट के हिसाब से टॉपर श्रुति शर्मा ने 1105 अंक, 54.56 फीसदी मार्क्स हासिल किए हैं. 55 नंबर से पीछे होने से अंकिता अग्रवाल दूसरे स्थान पर रहीं. यहां जानें पूरी सूची..

हाल ही में जारी हुआ परिणाम

गौरतलब है कि इस बार यूपीएससी एग्जाम्स में श्रुति शर्मा ने टॉप किया है. श्रुति शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल, तीसरे पर गामिनी सिंगला और चौथे पर ऐश्वर्या वर्मा रहे.

685 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

बता दें कि यूपीएससी सीएसई 2021 फाइनल रिजल्ट में कुल 685 अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया है. वहीं 80 अभ्यर्थियों को अनंतिम रूप से चयन के लिए रिकमन्ड किया गया है. इसके अलावा एक अभ्यर्थी का रिजल्ट अभी रोका गया है.

LIVE TV

Trending news