जानें देश के लिए टॉप क्लास IAS और IPS ऑफिसर तैयार करने वाले UPSC की कैसे हुई थी शुरुआत
Advertisement

जानें देश के लिए टॉप क्लास IAS और IPS ऑफिसर तैयार करने वाले UPSC की कैसे हुई थी शुरुआत

How and When UPSC was Started: यूपीएससी के पहले अध्यक्ष सर रॉस बार्कर थे. यूपीएससी का गठन सर रॉस बार्कर के उत्तराधिकारियों द्वारा मॉडल और परंपराओं के मुताबिक किया गया था. 

जानें देश के लिए टॉप क्लास IAS और IPS ऑफिसर तैयार करने वाले UPSC की कैसे हुई थी शुरुआत

How and When UPSC was Started: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) वो संस्थान है, जो हर साल देश को आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS), आईआरएस (IRS), आईएफएस (IFS) समेत कई काबिल ऑफिसर देता है. यूपीएससी ही वो संस्थान है, जो देश की सबसे कठिन सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश की सबसे कठिन परीक्षा आयोजन करने वाले और देश को इतने काबिल ऑफिसर देने वाले इस यूपीएससी की शुरुआत कब हुई थी. अगर नहीं, तो आइये आज हम आपको इसके बारे विस्तार से बताते हैं.  

जानें कब हुई थी UPSC की शुरूआत
दरअसल, यूपीएससी की शुरूआत साल 1926 के अक्टूबर में हुई थी. इसे पहले संघीय लोक सेवा आयोग कहा जाता था, लेकिन देश का संविधान लागू होने के बाद इसे संघ लोक सेवा आयोग कहा जाने लगा. यूपीएससी की शुरुआत ली कमीशन द्वारा 1924 में की गई सिफारिशों के चलते इसकी स्थापना भारत सरकार अधिनियम 1919 के तहत 1926 में की गई थी.

कौन थे यूपीएससी के पहले अध्यक्ष?
इस आयोग की स्थापना के बाद इसके पहले अध्यक्ष सर रॉस बार्कर थे. यूपीएससी का गठन सर रॉस बार्कर के उत्तराधिकारियों द्वारा मॉडल और परंपराओं के मुताबिक HCSUK द्वारा किया गया था. भारत के संविधान के अनुच्छेद 378 में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के संबंध में कुछ प्रावधान भी दिए गए हैं.

UPSC आयोजित करता है भारत की सबसे कठिन परीक्षा
जैसा कि हमने आपको बताया कि भारत की सबसे कठिन सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन यूपीएससी की तरफ से ही किया जाता है. देश भर के लाखों उम्मीदवारों का सपना होता है कि वे इस परीक्षा को क्रैक कर ऑफिसर का पद हासिल करें, लेकिन हर साल कुछ सौ उम्मीदवार ही इस परीक्षा को क्रैक कर ऑफिसर का पद हासिल कर पाते हैं.  

केवल 'ए' ग्रेड लेवल की वैकेंसी निकालता है UPSC  
यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) की तरफ से ऑल इंडिया लेवल पर 'ए' ग्रेड लेवल की वैकेंसी निकाली जाती है. इसमें IAS, IPS, IRS, IFS, IFoS, IAAS, IRAS समेत कई अन्य पद शामिल होते हैं. बात करें सिविल सेवा परीक्षा की तो यूपीएससी 3 अलग-अलग स्टेज प्रिलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के आधार पर सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन करता है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news