IT Sector Job: 2025 तक 22 लाख IT प्रोफेशनल छोड़ेंगे नौकरी, युवाओं के लिए अवसर!
Advertisement
trendingNow11380263

IT Sector Job: 2025 तक 22 लाख IT प्रोफेशनल छोड़ेंगे नौकरी, युवाओं के लिए अवसर!

Job Opportunities: एक तरफ कहा जाता है कि नौकरियां कहां है, वहीं दूसरी तरफ एक रिपोर्ट आती है. जिसके मुताबिक 2025 तक IT सेक्‍टर में 25 लाख लोग अपने मन से ही नौकरी छोड़ने वाले हैं. क्‍या इससे नए लोगों को फायदा मिलेगा?    

IT Sector Job: 2025 तक 22 लाख IT प्रोफेशनल छोड़ेंगे नौकरी, युवाओं के लिए अवसर!

Software Engineer Job: भारत में आईटी सेक्टर की कंपनियां (IT Sector) दिनोंदिन बढ़ोतरी कर रही हैं. वहीं इसी सेक्‍टर में घटती प्रोफेशनल्स की संख्या आईटी कंपनियों के लिए सिर दर्द बनी हुई है. इस समस्या को कोई समाधान नजर नहीं आ रहा है. हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट (IT-BPM) के क्षेत्र में नौकरी छोड़ने वालों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक, अनुमान है कि 2025 तक 22 लाख आईटी प्रोफेशनल्स नौकरी छोड़ देंगें. आपको बता दें की अपनी इच्छा से नौकरी छोड़ने वाले कर्मचारियों की दर को एट्रिशन रेट कहा जाता है. 

22 लाख प्रोफशनल छोड़ेंगे नौकरी!

इस रिपोर्ट से साफ पता चलता है कि 57% आईटी प्रोफेशनल भविष्य में आईटी सेक्टर में वापसी नहीं करना चाहते हैं. इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि आईटी प्रोफेशनल्स को लगता है कि सैलरी बढ़ने से उनका परफॉर्मेंस भी अच्‍छा होगा. इसी वजह से 2025 तक 20 से 22 लाख प्रोफेशनल्स अपनी नौकरियां छोड़ देंगे.  उम्‍मीद जताई जा रही है कि इससे आने वाले समय में नए लोगों को अवसर मिलने की उम्‍मीद है. 

आईटी सेक्‍टर में लगातार हुई है ग्रोथ 

टीम लीज डिजिटल के सीईओ सुनील चेम्मनकोटिल के मुताबिक, इंडियन आईटी सेक्टर में पिछले दशक अच्‍छी ग्रोथ हुई है. इस बीच आईटी सेक्टर में 15.5 फीसदी ग्रोथ हुई. इसी वजह से फाइनेंशियल ईयर 2022 में 5 लाख 50 हजार नौकरियां पैदा हुई. हालांकि कर्मचारियों की जरूरतें बदल रही है. अब कर्मचारी अपने काम में लचीलापन चाहते हैं जैसे वर्क फ्रॉम होम, लम्‍बी छुट्टी और जब ऐसे ऑफर नहीं मिलते हैं तो कई कर्मचारी बीच में ही अपनी नौकरियां छोड़ देते हैं. इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कंपनियों के लिए बहुत जरूरी है कि वे भर्ती प्लान में कर्मचारियों के हित की बात भी शामिल करें.  

आखिर क्‍यों छोड़ रहे हैं नौकरी? 

सर्वे में 50 फीसदी ने बताया है कि उन्‍हें अच्‍छा कंपनसेशन नहीं मिल रहा है, इसके अलावा ज्‍यादा प्रॉफिट नहीं होने की वजह से आईटी सेक्टर में नौकरी छोड़ रहे हैं. वहीं 25 फीसदी ने बताया कि करियर ग्रोथ न होने की वजह से नौकरी वे लोग छोड़ेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में आईटी कंपनियां बुरे दौर से गुजर रही हैं जहां अच्‍छे कर्मचारी बड़ी संख्या में नौकरियां छोड़ रहे हैं. इस रिपोर्ट से एक बात और समझ आती है कि साल 2021 में न्यू-ऐज कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को बढ़ाया, जिसकी वजह से भी कर्मचारी अपनी नौकरी छोड़ रहे हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news