IPS Success Story: पिता करते थे मारुति फैक्ट्री में काम, UPSC Exam पास कर बेटी बनी IPS अफसर
Advertisement

IPS Success Story: पिता करते थे मारुति फैक्ट्री में काम, UPSC Exam पास कर बेटी बनी IPS अफसर

IPS Officer Mohita Sharma Success Storyहिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली मोहिता शर्मा (Mohita Sharma) साल 2017 बैच की आईपीएस अफसर हैं. हालांकि मोहिता के लिए यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास करना उनके लिए इतना आसान नहीं था, क्योंकि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा ठीक नहीं थी.

IPS Success Story: पिता करते थे मारुति फैक्ट्री में काम, UPSC Exam पास कर बेटी बनी IPS अफसर

UPSC Civil Service Exam: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Service Exam) को पास करना आसान नहीं होता और छात्रों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. कई छात्रों को इसके लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसी ही कहानी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली मोहिता शर्मा (IPS Mohita Sharma Success Story) की है, जो 2017 बैच की आईपीएस अफसर हैं. हालांकि मोहिता के लिए यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास करना उनके लिए इतना आसान नहीं था, क्योंकि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा ठीक नहीं थी.

पिता करते थे मारुति फैक्ट्री में काम
यूपीएससी पाठशाला की रिपोर्ट के अनुसार, मोहिता शर्मा (Mohita Sharma) हिमाचल की कांगड़ा की रहने वाली हैं, लेकिन बाद में उनका परिवार दिल्ली आ गया था. उनके पिता मारुति कंपनी में काम करते थे और उनकी मां हाउस वाइफ हैं. मोहिता के परिवार का आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी, लेकिन उनके पिता ने मोहिता की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी. मोहिता ने कड़ी मेहनत की और यूपीएससी परीक्षा पास कर आईपीएस अफसर (IPS Officer) बन गईं.

दिल्ली से हुई मोहिता की शुरुआती पढ़ाई
मोहिता शर्मा (Mohita Sharma) ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) द्वारका से पूरी की. इसके बाद उन्होंने भारतीय विद्यापीठ कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में इंजीनियरिंग की. बीटेक करने के बाद साल 2012 से मोहिता यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं, लेकिन सही जानकारी देने वाला कोई नहीं था और इस कारण उन्हें लगातार चार बार असफलता मिली.

ऐसे तय किया इंजीनियर से आईपीएस का सफर
यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के लिए मोहिता शर्मा (Mohita Sharma) को मार्गदर्शन करने वाला कोई नहीं था और इस कारण उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उन्होंने हर बार एग्जाम में अपनी गलतियों से सीखा और उन पर काम किया. फिर कड़ी मेहनत और समर्पण के बाद अपने 5वें प्रयास में वह परीक्षा पास करने में सफल रहीं.

एग्जाम के लिए इंटरनेट से की तैयारी
यूपीएससी एग्जाम की तैयारी करने वाले ज्यादातर लोग इंटरनेट और मोबाइल से दूरी बनाकर रखते हैं, लेकिन मोहिता शर्मा (Mohita Sharma) ने सामान्य अध्ययन की तैयारी के लिए इंटरनेट ज्यादा मदद ली. हालांकि इंटरनेट पर बहुत सारी जानकारियां उपलब्ध हैं और सही तरीके से तैयारी के लिए वह नोट्स बना लेती थीं. मोहिता के मुताबिक, सही नोट्स बनाने से उन्हें काफी मदद मिली.

आईएफएस अधिकारी से शादी
मोहिता शर्मा (Mohita Sharma) ने अक्टूबर 2019 में आईएफएस अधिकारी रुशल गर्ग से शादी की थी. मोहिता बताती हैं कि उन्होंने कभी भी केबीसी पर जाने के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन उनके पति रुशल गर्ग इस शो में जाने के लिए 20 साल से कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनको कभी मौका नहीं मिला. मैंने उनके ही कहने पर रजिस्ट्रेशन किया और पहली बार में ही मुझे इस शो में आने का मौका मिल गया.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news