Indian Railway Station: इस शहर में रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के बीच की दूरी 2 किलोमीटर!
Advertisement
trendingNow11675926

Indian Railway Station: इस शहर में रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के बीच की दूरी 2 किलोमीटर!

Indian Railways: आज हम आपको इंडियन रेलवे के बारे में कुछ फेक्ट बताने जा रहे हैं जिनके बारे में शायद ही आपको जानकारी हो. इस रेलवे स्टेशन का लंबा इतिहास है.

Indian Railway Station: इस शहर में रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के बीच की दूरी 2 किलोमीटर!

Indian Railways Plateform: जब भारत में सस्ती और सुखद यात्रा की बात आती है तो सबसे पहला नाम इंडियन रेलवे का ही आता है. क्योंकि जितने कम पैसे में ट्रेन से कहीं की यात्रा की जा सकती है उससे कम में किसी और संसाधन से नहीं की जा सकती. सबसे अच्छी बात ये है कि एक बार आप ट्रेन में बैठकर हजारों किलोमीटर की यात्रा कर सकते हैं. 

आज हम आपको इंडियन रेलवे के बारे में कुछ फेक्ट बताने जा रहे हैं जिनके बारे में शायद ही आपको जानकारी हो. अब बात करते हैं देश के उस प्लेटफॉर्म की जिसके बारे में हम बताने जा रहे हैं जहां दो प्लेटफॉर्म के बीच की दूरी 2 किलोमीटर की है. 

इस रेलवे स्टेशन का लंबा इतिहास है. यह स्टेशन  बिहार के बेगूसराय जिले में बरौनी गांव नाम के कस्बे में बना है. जो गंगा नदी किनारे बसा हुआ है. इसे तेल शोधनगर और थर्मल पावर प्लांट के लिए जाना जाता है.  

यह रेलवे स्टेशन बरौनी जंक्शन है, सन 1883 में बरौनी जंक्शन बनकर तैयार हुआ. उस समय इस रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की संख्या एक से शुरू होती थी. बरौनी जंक्शन से अलग अलग जगहों के लिए ट्रेनें चलती थीं, लेकिन प्लेटफॉर्म नंबर एक पर केवल मालगाड़ी आती थीं. समय बीता लोगों ने शिकायत की, शिकायत के बाद एक और बरौनी जंक्शन बनाने का फैसला हुआ. 

बरौनी जंक्शन से 2 किलोमीटर दूर दूसरा बरौनी रेलवे स्टेशन बनाया गया, दूसरे स्टेशन पर भी प्लेटफॉर्म की संख्या एक ही रखी गई. इस तरह एक ही जगह पर दो किलोमीटर पर दो स्टेशन एक नाम वाले बन गए. जब नया बरौनी स्टेशन बना तो पुराने बरौनी रेलवे स्टेशन पर एक नंबर प्लेटफॉर्म को हटा दिया गया, तब से पुराने बरौनी रेलवे स्टेशन पर 2 नंबर से ही प्लेटफॉर्म की संख्या शुरू होती है. इस तरह प्लेटफॉर्म नंबर 1 और प्लेटफॉर्म नंबर 2 के बीच की दूरी 2 किलोमीटर है. 

ऐसा कौन सा फल है, जो फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है?
क्या होता है बिहेवियरल इंटरव्यू? कैसे पूछे जाते हैं STAR मैथड से सवाल
UPTET एग्जाम करना है पास तो बड़े काम की हैं ये टिप्स, चुपके से कर लीजिए फॉलो!
6 साल में मिली थीं 12 सरकारी नौकरी, ऐसा रहा पटवारी से IPS बनने तक का सफर
भारत में तिरंगे के अपमान पर 3 साल की जेल, जानिए और क्या मिलती है सजा
किस जीव के शरीर में होती हैं 1800 हड्डियां?
पूरे विश्व में ऐसा कौन सा देश है, जो बिल्कुल धरती के सेंटर पर पड़ता है?
कैसे बनाते हैं इंजीनियर गहरी नदियों और समंदर पर पुल?
बैंक वाले चेक के पीछे साइन क्यों करवाते हैं? जबकि वहां साइन के लिए मार्क नहीं होता
पूरे विश्व में वो एकमात्र कौन सा देश है, जिसकी तीन Capital हैं?

Trending news