Indian Railway facts: दो राज्यों में आता है ये रेलवे स्टेशन, जानिए भारत में किस ट्रेन का है सबसे लंबा रूट
Advertisement
trendingNow11547443

Indian Railway facts: दो राज्यों में आता है ये रेलवे स्टेशन, जानिए भारत में किस ट्रेन का है सबसे लंबा रूट

इंडियन रेलवे का इतिहास बहुत पुराना है और इसके बहुत सारे फेक्ट ऐसे हैं जिनके बारे में आप शायद ही जानते हों. आज हम आपको ऐसे ही फेक्ट यहां बताने जा रहे हैं.

Indian Railway facts: दो राज्यों में आता है ये रेलवे स्टेशन, जानिए भारत में किस ट्रेन का है सबसे लंबा रूट

Important Facts About Indian Railways: इंडियन रेलवे का इतिहास बहुत पुराना है और इसके बहुत सारे फेक्ट ऐसे हैं जिनके बारे में आप शायद ही जानते हों. आज हम आपको ऐसे ही फेक्ट यहां बताने जा रहे हैं. कई बार तो ऐसे होता है कि रेलवे स्टेशन पर भी कई फेक्ट लिखे होते हैं लेकिन हम उनको देख लेते हैं लेकिन समझने की कोशिश नहीं करते या फिर वक्त की कमी के कारण ऐसा नहीं कर पाते हैं.

क्या आपको पता है कि हमारे देश में एक स्टेशन ऐसा भी है जो दो राज्यों में बंटा हुआ है. इस स्टेशन पर अगर आप जाएंगे तो यहां टिकट दूसरे राज्य में मिलता है और ट्रेन दूसरे राज्य में आती है. इस स्टेशन पर जब आप पहुंचेंगे तो आपको सब कुछ बंटा नजर आएगा. यहां तक कि प्लेटफार्म पर रखी बेंच भी दो राज्यों में बंटी हुई है. इसके अलावा प्लेटफार्म पर लगी दुकान, खंभे और सीढ़ियां भी दो राज्यों में बंटी हुई हैं. इस रेलवे स्टेशन की लंबाई लगभग 800 मीटर है. यहां स्टेशन मास्टर द्वारा अनाउंसमेंट भी चार भाषाओं में होता है जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, मराठी और गुजराती शामिल है.

यह नवापुर रेलवे स्टेशन है. यह भारत के पश्चिमी इलाके में यानी महाराष्ट्र में है. नवापुर महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में आता है. वहीं इसका एक हिस्सा गुजरात में आता है. इस रेलवे स्टेशन की लंबाई लगभग 800 मीटर है, जिसमें से 500 मीटर हिस्सा गुजरात में और 300 मीटर हिस्सा महाराष्ट्र में है.

भारत की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन की बात करें तो इस ट्रेन का नाम विवेक एक्सप्रेस है. यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक जाती है. यह करीब 4,286 किलोमीटर की दूरी तय करती है. इसे इतनी दूर चलने में कुल 82 घंटे 30 मिनट का समय लगता है. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news