Indian Army Bharti: इस भर्ती के लिए कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग या बीई करने वाले कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए हैं.
Trending Photos
Indian Army TGC Recruitment 2023: इंडियन आर्मी में भर्ती के लिए इंतजार कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है. भारतीय सेना भारतीय सेना में स्थायी कमीशन के लिए भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), देहरादून में जनवरी 2024 से शुरू होने वाले 138वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्सेज (TGC-138) के लिए योग्य अविवाहित पुरुष इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स की तलाश कर रही है. जैसा कि भारतीय सेना भर्ती 2023 की आधिकारिक अधिसूचना में उल्लेख किया गया है, इस भर्ती अभियान के लिए 40 वैकेंसी हैं जहां सिविल पोस्ट 11 वैकेंसी, कंप्यूटर साइंस पोस्ट 09 वैकेंसी, इलेक्ट्रिकल पोस्ट 04 वैकेंसी, इलेक्ट्रॉनिक्स 06 वैकेंसी, मैकेनिकल 08 वैकेंसी, और अलग अलग इंजीनियरिंग स्ट्रीम के लिए 02 वैकेंसी हैं.
आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट की आयु कम से कम 20 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 27 साल रखी गई है. आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी. जैसा कि भारतीय सेना भर्ती 2023 की आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिया गया है, सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को 49 सप्ताह के लिए भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा.
India Army Recruitment 2023 Education
इस भर्ती के लिए कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग या बीई करने वाले कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए हैं.
India Army Recruitment 2023 How to apply
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
इसके बाद रिक्रूटमेंट के लिंक पर क्लिक करें.
टेक्निकल रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बना लें.
इसके बाद फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद फीस पे कर दें और सबमिट करें.
अब अपने भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी।