IAS अफसर ने शेयर किया अपना 14 साल पुराना इंटरव्यू कॉल लेटर, 10वीं में आई थी थर्ड डिवीजन
topStories1hindi1554333

IAS अफसर ने शेयर किया अपना 14 साल पुराना इंटरव्यू कॉल लेटर, 10वीं में आई थी थर्ड डिवीजन

UPSC Civil Services Exam: 14 साल पहले कॉल लेटर अलग तरह का होता था. पहले कॉल लेटर में कैंडिडेट का नाम, जगह, रोल नंबर और इंटरव्यू की तारीख आदि हाथ से लिखी जाती थीं. तारीख डालने के लिए डेट वाली मुहर का इस्तेमाल किया जाता था. 

IAS अफसर ने शेयर किया अपना 14 साल पुराना इंटरव्यू कॉल लेटर, 10वीं में आई थी थर्ड डिवीजन

IAS Awanish Sharan: यूपीएससी की तैयारी करने का मतलब है कि खुद को एक कमरे में कैद करना, पूरा फोकस होकर पढ़ाई करना. लेकिन आज हम आपको एक अलग ही तरह की कहानी बताने जा रहे हैं. बताने क्या दिखाने जा रहे हैं. हम आपको दिखाने जा रहे हैं कि यूपीएससी 14 साल पहले कैसे इंटरव्यू कॉल लेटर भेजता था. इस इंटरव्यू कॉल लेटर को आईएएस अफसर अवनीश शरण ने सोशल मीडिया में शेयर किया है. 


लाइव टीवी

Trending news