HPSC Jobs: हरियाणा में ITI प्रिंसिपल के खाली पदों पर होनी हैं भर्तियां, ऐसे करना होगा आवेदन
Advertisement
trendingNow12258281

HPSC Jobs: हरियाणा में ITI प्रिंसिपल के खाली पदों पर होनी हैं भर्तियां, ऐसे करना होगा आवेदन

HPSC Recruitment 2024: एचपीएससी ने आईटीआई प्रिंसिपल (ग्रुप ए और बी) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होने जा रही है. 

HPSC Jobs: हरियाणा में ITI प्रिंसिपल के खाली पदों पर होनी हैं भर्तियां, ऐसे करना होगा आवेदन

HPSC Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा इस मौके का लाभ उठा सकते हैं. हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग में आईटीआई प्रिंसिपल (ग्रुप-ए) और (ग्रुप-बी) पदों के लिए वैकेंसी निकली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 22 मई 2024 से शुरू होने जा रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. यहां देखें पूरी डिटेल्स...

कब तक कर सकते हैं आवेदन?
आईटीआई प्रिंसिपल (ग्रुप ए और बी) पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 जून 2024 निर्धारित की है.

वैकेंसी डिटेल
हरियाणा लोक सेवा आयोग ने भर्ती अभियान के जरिए कुल 98 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इनमें से आईटीआई प्रिंसिपल (ग्रुप ए) के 7 खाली हैं और आईटीआई प्रिंसिपल (ग्रुप बी) के 91 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 

शैक्षिक योग्यता
आईटीआई प्रिंसिपल (ग्रुप ए और बी) पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए. जबकि, अधिकतम आयु सीमा  42 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के मुताबिक ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी. 

आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन कर रहे इनरिजर्व कैटेगरी के मेल कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित है.

ये रहा आवेदन करने का तरीका
सबसे पहले एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट psc.gov.in. पर जाएं.
इसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कंप्लीट करें.
अब एक लॉगिन आईडी बनाई जाएगी, जो आवेदक के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी.
रजिस्ट्रेशन डिटेल के साथ लॉगिन करें और आधार वेरिफिकेशन के लिए आगे बढ़ें.
अपनी पात्रता मानदंड सत्यापित करें और अपने इच्छित पद के लिए आवेदन फॉर्म भरें.
ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन जमा करें.
आगे के लिए आवेदन का एक प्रिंटआउट निकाल लें.

Trending news