Quiz: मुर्गी ने भारत-चीन के बॉर्डर पर अंडा दिया तो अंडा किसका होगा?
Advertisement
trendingNow11853768

Quiz: मुर्गी ने भारत-चीन के बॉर्डर पर अंडा दिया तो अंडा किसका होगा?

GK Quiz in hindi: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का इंटरव्यू क्रैक करने के लिए कैंडिडेट की जनरल नॉलेज पर पकड़ बहुत जरूरी होता है. इसके अलावा आत्मविश्वास और बॉडी लैंग्वेज से आईक्यू (IQ) लेवल का भी पता चलता है.

Quiz: मुर्गी ने भारत-चीन के बॉर्डर पर अंडा दिया तो अंडा किसका होगा?

UPSC GK Question: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए आखिरी लेवल इंटरव्यू (Interview) का होता है. नौकरी चाहे आईएएस (IAS) अफसर की हो या फिर क्लर्क की, इंटरव्यू में पास हुए बगैर कामयाबी नहीं मिलती है. क्योंकि यहां पर फेल होने पर रिटेन टेस्ट पास करने में लगी आपकी पूरी मेहनत बेकार चली जाती है. इंटरव्यूज में पूछे जाने वाले सवाल कई बार बहुत आसान होते हैं, तो कई बार बहुत कठिन प्रश्न पूछ लिए जाते हैं. वहीं इंटरव्यू ले रहा शख्स आपके आईक्यू लेवल को चेक करने की कोशिश करता है और ऐसे में वह सवाल को घुमा-फिराकर पूछता है. यहां पर हम आपको कुछ ऐसे ट्रिकी सवाल-जवाब बता रहे हैं, जो हैं तो बहुत आसान, लेकिन कई बार उनका सही जवाब देने में दिमाग घूम जाता है.

सवाल 1 - भारत में सबसे पहला आधार कार्ड किसका बना था?
जवाब 1 - देश में 29 सितंबर, 2010 को पहला आधार कार्ड दिया गया था. जो महाराष्ट्र की रंजना सोनावने को दिया गया था. 

सवाल 2 - किस जानवर के दूध का दही नहीं बनता है?
जवाब 2 - ऊंटनी के दूध का दही नहीं बनता है.

सवाल 3 - खानवा और घाघरा का युद्ध इनमें से किस मुगल शासक ने लड़ा था?
जवाब 3 - खानवा और घाघरा का युद्ध बाबर ने लड़ा था.

सवाल 4 - भारत में सबसे ज्यादा गांव किस राज्य में हैं?
जवाब 4 - भारत में सबसे ज्यादा गांव यूपी में है.

सवाल 5 - देश को सबसे ज्यादा IAS देने वाले दो राज्य कौन से हैं?
जवाब 5 - देश को सबसे ज्यादा IAS देने वाले दो राज्य UP और बिहार हैं.

सवाल 6 - अगर आप किसी जिले के DM हैं और आपको खबर मिलती है कि 2 ट्रेन आपस में भिड़ गई हैं तो आप तुरंत क्या करेंगे?
जवाब 6 - सबसे पहले यह पता करेंगे कि जिन दो ट्रेनों में टक्कर हुई है, वो कौन सी हैं. मतलब मालगाड़ी है या फिर पैसेंजर ट्रेन. इसके बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा.

सवाल 7 -  मुर्गी ने भारत-चीन के बॉर्डर पर अंडा दिया तो अंडा किसका होगा?
जवाब 7 -  अंडा तो मुर्गी का होगा.

Trending news