Quiz: वो क्या है जिसे पपीता के साथ क्या खाने से इंसान मर सकता है?
Advertisement
trendingNow11896186

Quiz: वो क्या है जिसे पपीता के साथ क्या खाने से इंसान मर सकता है?

GK Question and Answer: ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं.

Quiz: वो क्या है जिसे पपीता के साथ क्या खाने से इंसान मर सकता है?

General Knowledge Questions With Answers: जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.

सवाल 1 - पपीता खाने के बाद चाय पीने से क्या होता है?
जवाब 1 - चाय में catechins तत्व होते हैं और यही वजह है कि पपीता खाने के बाद चाय पीने से गैस्ट्रिक प्रॉब्लम हो सकती हैं. 

सवाल 2 - 1 दिन में कितना पपीता खाना चाहिए?
जवाब 2 - एक कटोरी पपीता आपकी डेली डाइट में इसके सभी पोषक तत्वों को शामिल करने के लिए पर्याप्त माना जाता है. 

सवाल 3 - पपीता कब नहीं खाना चाहिए?
जवाब 3 - प्रेग्नेंसी में न खाएं पपीता ऐसी महिलाएं जो प्रेग्नेंट हैं, उन्हें पपीता खाने से बचना चाहिए.

सवाल 4 - भूखे पेट पपीता खा सकते हैं क्या?
जवाब 4 - रोजाना सुबह खाली पेट पपीता का सेवन करने पर ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है.  

सवाल 5 - पपीता के साथ दूध पीने से क्या होता है?
जवाब 5 - यह आपके शरीर के वजन को कम करता है. पपीते में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है जो बढ़ते हुए वजन को घटाने में मदद करता है. इसके साथ ही इसमें प्रोटीन का स्रोत भी अच्छा होता है.

सवाल 6 - पपीता के साथ क्या खाने से इंसान मर सकता है?
जवाब 6 - पपीता के साथ नींबू खाने से इंसान मर सकता है.

सवाल 7 - भाप के इंजन की खोज किसने की थी?
जवाब 7 - भाप के इंजन की खोज टामस न्यूकोमेन ने की थी

Trending news