Quiz: वह दुनिया का कौन सा जानवर है जिसकी तीन आंख होती हैं?
Advertisement
trendingNow11932010

Quiz: वह दुनिया का कौन सा जानवर है जिसकी तीन आंख होती हैं?

GK trending Quiz: करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए.

Quiz: वह दुनिया का कौन सा जानवर है जिसकी तीन आंख होती हैं?

General Knowledge Trending Quiz: पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.

सवाल 1 - दुनिया में किस जीव के सबसे ज्यादा पैर होते हैं?
जवाब 1 - गोजर (Millipedes) की एक नई प्रजाति ने दुनिया में सबसे अधिक पैरों वाले जीव होने का खिताब अपने नाम किया है. वैज्ञानिकों ने गोजर की इस प्रजाति को यूमिलीप्स पर्सेफोन का नाम दिया है.

सवाल 2 - कौन सा फूल 12 साल में केवल एक बार खिलता है?
जवाब 2 - नील कुरिंजी का फूल 12 साल में केवल एक बार खिलता है.

सवाल 3 - किस जानवर को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है?
जवाब 3 - जंगली भेड़िया को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है.

सवाल 4 - कौन सा जीव पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पीता है?
जवाब 4 - मेंढ़क ही वो जीव है जो पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पीता है.

सवाल 5 - दुनिया में कोयला उत्पादन में भारत कौन से स्थान पर है?
जवाब 5 - दुनिया में कोयला उत्पादन में भारत कौन दूसरे स्थान पर है.

सवाल 6 - अंग्रेजों ने अपना पहला कारखाना कहां खोला था?
जवाब 6 - अंग्रेजों ने अपना पहला कारखाना सूरत में खोला था.

सवाल 7 - वह दुनिया का कौन सा जानवर है जिसकी तीन आंख होती हैं?
जवाब 7 - तुआटरा (Tuatara) ऐसा जानवर है जिसकी 3 आंख होती हैं. यह केवल न्यूजीलैंड में पाया जाता है.

Trending news