Quiz: टेबल पर प्लेट में 6 केले हैं, बताओ 7 लोगों में बिना काटे कैसे बराबर बांटेंगे?
Advertisement
trendingNow11929458

Quiz: टेबल पर प्लेट में 6 केले हैं, बताओ 7 लोगों में बिना काटे कैसे बराबर बांटेंगे?

Quiz Questions: जीके ही एक ऐसा सब्जेक्ट है जो एग्जाम में एकदम मैथ्स की तरह नंबर दिलाकर स्कोर बढ़ा सकता है.

Quiz: टेबल पर प्लेट में 6 केले हैं, बताओ 7 लोगों में बिना काटे कैसे बराबर बांटेंगे?

GK trending Quiz: करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

सवाल 1 - भारत की सबसे ऊंची बिल्डिंग किस शहर में है?
जवाब 1 - मुंबई में स्थित वर्ल्ड वन भारत की सबसे ऊंची इमारत है. यह इमारत 919 फीट ऊंची (या 280.2 मीटर) है. इसे अब वर्ल्ड टावर्स कहा जाता है, और यह 17.5 एकड़ के क्षेत्र में फैली है. यहां दो अन्य टावर भी हैं - वर्ल्ड व्यू और वर्ल्ड क्रेस्ट.

सवाल 2 - दुनिया का सबसे बड़ा नमक का रेगिस्तान किस देश में है?
जवाब 2 - दुनिया का सबसे बड़ा नमक का रेगिस्तान भारत में है.

सवाल 3 - कौन सी बीमारी में केला नहीं खाना चाहिए?
जवाब 3 - केला खाने से अस्थमा और ब्रोकाइटिस की दिक्कत हो सकती है. केला आपकी एलर्जी को और ज्यादा बढ़ा सकता है.

सवाल 4 - एक केला कितनी रोटी के बराबर होता है? 
जवाब 4 - एक केला एक रोटी के बराबर होता है.

सवाल 5 - केले की तासीर क्या होती है?
जवाब 5 - आयुर्वेद के अनुसार केले की तासीर भी ठंडी होती है और इसे खाने से बलगम बनता है.

सवाल 6 - केले में कितनी ताकत होती है?
जवाब 6 - इसमें विटामिन बी-6 पाया जाता है. जो कि शरीर की ताकत के साथ दीमाग की ताकत भी बढ़ाने का काम करता है.

सवाल 7 - टेबल पर प्लेट में 6 केले हैं, बताओ 7 लोगों में बिना काटे कैसे बराबर बांटेंगे?
जवाब 7 - बनाना शेक बनाकर सभी में बराबर - बराबर बांट सकते हैं.

Trending news