GK Interview Questions: जीके में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है.
Trending Photos
General Knowledge Trending Quiz: पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.
इंसान की आंख का वजन कितना होता है ?
इंसान की आंख का वजन 8 ग्राम होता है.
इंसान की ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती ही जाती है ?
इंसान की उम्र हमेशा बढ़ती ही जाती है.
धूल का प्रदूषण रोकने के लिए कौन सा पेड़ सहायक होता है ?
धूल का प्रदूषण रोकने के लिए पीपल का पेड़ सहायक होता है.
गांधी जी का चश्मा किसने खरीदा था ?
ब्रिस्टल की एक नीलामी एजेंसी ने महात्मा गांधी का चश्मा 2.55 करोड़ रुपये में नीलाम किया. इसे अमरीका के एक कलेक्टर ने ख़रीदा.
इंसान के शरीर की सबसे मजबूत हड्डी कहां की होती है ?
इंसान के शरीर की सबसे मजबूत हड्डी जबड़े की होती है.
सूरज की किरण से हमें कौन सी विटामिन मिलती है ?
सूरज की किरण से हमें विटामिन डी मिलती है.
किस देश में लोग पेड़ पर भी रहते हैं ?
अफ्रीका में लोग पेड़ पर भी रहते हैं.
केला का सबसे ज्यादा उत्पादन किस देश में होता है ?
भारत केला का सबसे बड़ा उत्पादक है. भारत का सालाना केला उत्पादन करीब 27,575,000 टन हैं.
बताओ वो कौन सी 2 KEY हैं जो किसी भी दरवाजे को नहीं खोल सकतीं ?
इन दो KEY के नाम DONKEY और MONKEY हैं.