GK Quiz Online: जनरल नॉलेज एक ऐसा सब्जेक्ट है जितनी अच्छी होगी आपके आगे बढ़ने के चांसेज उतने ही ज्यादा होंगे क्योंकि हर कंपटिटिव एग्जाम में इससे सवाल पूछे जाते हैं.
Trending Photos
General Knowledge Trending Quiz: नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.
सवाल 1 - मनुष्य का ऐसा कौन सा अंग है जो मरने के बाद भी बढ़ता है?
जवाब 1 - इंसान के बाल और नाखून मरने के बाद भी बढ़ते रहते हैं.
सवाल 2 - इंसान के शरीर का कौन सा अंग है जो जन्म से लेकर मृत्यु तक नहीं बढ़ता है?
जवाब 2 - केवल आंख की हो अंग है जो कभी नहीं बढ़ती है.
सवाल 3 - मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब 3 - आइब्रो यानी भौंहे, मानव शरीर का वह अंग हो जो हर दो महीने में बदलता रहता है.
सवाल 4 - शरीर का कौन सा अंग जीवन भर में दो बार बढ़ता है?
जवाब 4 - लीवर शरीर का ऐसा अंग है जो पुनः विकसित हो सकता है.
सवाल 5 - शरीर का सबसे कमजोर हड्डी कौन सा है?
जवाब 5 - मानव शरीर की सबसे कमजोर हड्डी कान में स्थित होती है जिसको (मेलियस )कहते है.
सवाल 6 - इंसान का कौन सा अंग आग में भी नहीं जलता है?
जवाब 6 - चिता जल जाने के बाद जब अस्थियां इकट्ठी की जाती हैं, तो वहां दांत भी मिलते हैं. आग का इनपर मामूली असर ही होता है.