Quiz: वो कौन सी चीज है, जो सुबह हरी, दोपहर को काली, शाम को नीली और रात को सफेद नजर आती है?
Advertisement
trendingNow12556520

Quiz: वो कौन सी चीज है, जो सुबह हरी, दोपहर को काली, शाम को नीली और रात को सफेद नजर आती है?

GK Quiz: आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़ी क्विज लेकर आए हैं. हमारी इस क्विज के सवाल स्टेटिक जीके से जुड़े हुए हैं, जिसके जरिए हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि आपको जनरल नॉलेज की कितनी समझ है.

Quiz: वो कौन सी चीज है, जो सुबह हरी, दोपहर को काली, शाम को नीली और रात को सफेद नजर आती है?

GK Quiz: भारत में किसी भी तरह की कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, उसमें स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. ऐसे में इस सवालो के जवाब देकर आप स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं. आप जानते ही होंगे कि इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो आप एग्जाम में जनलर नॉलेज सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे. इसके अलावा आप हमारे इन सवालों को रोजाना नोट करके रख सकते हैं, जिससे आप एग्जाम से पहले इनकी रिवीजन भी कर पाएंगे.

सवाल 1 - बताएं आखिर भीतरगांव का ईंट मंदिर (Brick Temple of Bhitargaon) भारत के किस राज्य में स्थित है?
जवाब 1 - दरअसल, भीतरगांव का ईंट मंदिर भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के कानपुर शहर (Kanpur, Uttar Pradesh) में स्थित है.

सवाल 2 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर गुप्त साम्राज्य (Gupta Empire) को किस युग के नाम से जाना जाता है?
जवाब 2 - बता दें कि गुप्त साम्राज्य को स्वर्ण युग (Golden Age) के नाम से जाना जाता है, क्योंकि इस समय सोना का इस्तेमाल सबसे ज्यादा हो रहा था. 

सवाल 3 - बताएं आखिर भारत की आजादी के लिए कौन सा प्रमुख आंदोलन बंगाल में शुरू किया गया था?
जवाब 3 - दरअसल, भारत की आजादी के लिए हुआ आंदोलन 'रामकृष्ण मिशन' (Ramakrishna Mission) बंगाल में शुरू किया गया था.

सवाल 4 - क्या आप जानते हैं कि भारत की खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल किस खेल से जुड़ी हुई हैं?
जवाब 4 - दरअसल, भारत की खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल का संबंध स्क्वैश (Squash) से है.

सवाल 5 - वो कौन सी चीज है, जो सुबह हरी, दोपहर को काली, शाम को नीली और रात को सफेद नजर आती है?
जवाब 5 - दरअसल, शैवाल (Algae) ही वो चीज है, जो सुबह हरा, दोपहर को काला, शाम में नीला और रात को सफेद दिखाई देता है.

TAGS

Trending news