GK Quiz: आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़ी क्विज लेकर आए हैं. हमारी इस क्विज के सवाल स्टेटिक जीके से जुड़े हुए हैं, जिसके जरिए हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि आपको जनरल नॉलेज की कितनी समझ है.
Trending Photos
GK Quiz: भारत में किसी भी तरह की कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, उसमें स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. ऐसे में इस सवालो के जवाब देकर आप स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं. आप जानते ही होंगे कि इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो आप एग्जाम में जनलर नॉलेज सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे. इसके अलावा आप हमारे इन सवालों को रोजाना नोट करके रख सकते हैं, जिससे आप एग्जाम से पहले इनकी रिवीजन भी कर पाएंगे.
सवाल 1 - बताएं आखिर महात्मा गांधी द्वारा 1961 में बनाया गया साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram) का असली नाम क्या है?
जवाब 1 - दरअसल, महात्मा गांधी द्वारा 1961 में बनाया गया साबरमति आश्रम का असली नाम सत्याग्रह आश्रम (Satyagraha Ashram) है.
सवाल 2 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर उदंती अभयारण्य (Udanti Sanctuary) किस राज्य में स्थित है?
जवाब 2 - बता दें कि उदंती अभयारण्य छत्तीसगढ़ राज्य (Chhattisgarh) में स्थित है, जो Tigers के लिए काफी प्रसिद्ध है.
सवाल 3 - बताएं आखिर पोचमपल्ली साड़ियां (Pochampalli Sarees) भारत के किस राज्य में बनाई जाती हैं?
जवाब 3 - दरअसल, पोचमपल्ली साड़ियां भारत के तेलंगाना राज्य के पोचमपल्ली डिस्ट्रिक्ट (Pochampalli District of Telangana) में बनाई जाती हैं.
सवाल 4 - क्या आप जानते हैं कि खोला मिर्च (Khola Chilli) किस राज्य में उगाई जाती है, जिसे GI Tag भी मिल चुका है?
जवाब 4 - बता दें कि खोला मिर्च, जिसे GI Tag दिया जा चुका है, उसका उत्पादन गोवा (Goa) में किया जाता है.
सवाल 5 - भारत के किस राज्य में लड़कियां शादी के बाद लड़कों को अपने घर ले जाती हैं?
जवाब 5 - दरअसल, भारत के मेघालय राज्य (Meghalaya) में लड़कियां शादी के बाद लड़कों को अपने घर ले जाती हैं.