Top NIRF Ranked Colleges Delhi 2024: दिल्ली में अगर आपको इंजीनियरिंग मेडिकल या फिर किसी और की पढ़ाई करनी है तो हमने यहां टॉप 9 संस्थानों की एक लिस्ट तैयार की है.
Trending Photos
NIRF रैंकिंग 2024 हाल ही में जारी की गई है. हमने अलग अलग एनआईआरएफ कैटेगरी में दिल्ली के टॉप 9 शैक्षणिक संस्थानों की एक लिस्ट तैयार की है. राजधानी में स्थित, इन संस्थानों ने मानक स्थापित किए हैं और अकादमिक एक्सीलेंसी का बैंचमार्क सेट किया है.
AIIMS
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने मेडिकल कैटेगरी में टॉप स्थान हासिल किया है. 94.46 का स्कोर हासिल करके इसने एक प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान के रूप में उच्च मानक स्थापित किए हैं. प्रतिष्ठित संस्थान ने परसेप्शन में 100 और प्लेसमेंट रिकॉर्ड में 98.44 स्कोर हासिल किया है.
Hindu College
इस खास संस्थान ने साल 2024 की कॉलेजों की रैंकिंग में सबसे ऊपर जगह बनाई है. इसने 74.47 का स्कोर हासिल किया है. यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को न सिर्फ अच्छी पढ़ाई मिलती है बल्कि नौकरी भी आसानी से मिल जाती है.
Jawaharlal Nehru University
इस यूनिवर्सिटी ने देश के सबसे अच्छे विश्वविद्यालयों की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है. इसे 69.80 अंक मिले हैं. दिल्ली के मुनिरका में स्थित इस विश्वविद्यालय ने छात्रों को अच्छी नौकरियां दिलाने में बहुत अच्छा काम किया है, जिसके लिए इसे 97.34 अंक मिले हैं.
Indian Institute of Technology, Delhi
इस टेक संस्थान ने कई क्षेत्रों में अपनी जगह बनाई है, जैसे कि रिसर्च इंस्टीट्यूट, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, इनोवेशन आदि. रिसर्च संस्थानों में इसे 82.6, इंजीनियरिंग में 86.66 और मैनेजमेंट में 76.25 स्कोल मिला है.
Jamia Hamdard
फार्मेसी की पढ़ाई में सबसे अच्छा माना जाने वाला यह प्रतिष्ठित संस्थान पढ़ाने और पढ़ने के तरीकों के लिए बहुत अच्छा जाना जाता है. इसे कुल 84.01 स्कोर मिला है और यहां के छात्रों को बहुत अच्छी नौकरियां मिलती हैं.
Maulana Azad Institute of Dental Sciences
डेंटिस्ट की पढ़ाई में एक नया पैमाना स्थापित करते हुए, इस संस्थान ने डेंटिस्ट कैटेगरी में तीसरा स्थान हासिल किया है और 74.39 का स्कोर प्राप्त किया है. इसका 82.56 परसेप्शन रेट अच्छी तरह प्रदर्शित किया गया है.
मिलिए भारत के पहले IAS ऑफिसर से, ऐसे तोड़ा था अंग्रेजों का गुरूर
Indira Gandhi National Open University
ओपन यूनिवर्सिटी कैटेगरी में पहला स्थान हासिल करते हुए, यह संस्थान सितंबर 1985 से ही अपनी शानदार कामयाबी का परचम लहरा रहा है. यह उन स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है जो नौकरी के साथ ही अपनी हाई क्वालिटी एजुकेशन पूरी करना चाहते हैं.
जान से मारने की धमकी मिलीं, 15 महीने में 16 एनकाउंटर, कौन हैं ये महिला IPS अफसर?
Miranda House
कॉलेजों की कैटेगरी में दूसरा स्थान हासिल करते हुए, यह संस्थान अपनी बेहतरीन टीचिंग फैसिलिटीज और वाइब्रेंट एंबिएंस के लिए जाना जाता है. इसने 87.63 के स्कोर के साथ शानदार ग्रेजुएशन रिजल्ट और परशेप्शन में 86.65 का स्कोर हासिल किया है.
क्या है डॉ. विकास दिव्यकीर्ति सर का असली नाम? जानिए उनके सरनेम के पीछे की कहानी
St.Stephen’s College
कॉलेजों की कैटेगरी में तीसरा स्थान हासिल करते हुए, इस कॉलेज ने छात्रों की राय में 93.47 का शानदार स्कोर और प्लेसमेंट में 73.84 का अच्छा स्कोर हासिल किया है. पिछले साल 14वें स्थान से इस साल तीसरे स्थान पर पहुंचकर इसने बड़ी छलांग लगाई है. स्टूडेंट्स को बेहतरीन पढ़ाई और सीखने की सुविधाएं देने के लिए यह कॉलेज मशहूर है.
जिसे गांव वालों ने पढ़ने से रोका, वो UPSC क्रैक करके बन गई आईएएस अफसर