MP Board 12th Topper 2024: अंशिका मिश्रा ने किया पूरे प्रदेश में टॉप, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट और मार्क्स
Advertisement
trendingNow12219496

MP Board 12th Topper 2024: अंशिका मिश्रा ने किया पूरे प्रदेश में टॉप, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट और मार्क्स

MP Board Class 12th Result 2024: इस साल एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 64.49% रेगुलर स्टूडेंट्स पास हुए हैं. उनमें से रीवा की अंशिका मिश्रा ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है.

MP Board 12th Topper 2024: अंशिका मिश्रा ने किया पूरे प्रदेश में टॉप, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट और मार्क्स

MP Board Class 12th Toppers 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड द्वारा 12वीं के स्ट्रीम वाइज टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की गई है. हालांकि, एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में पूरे प्रदेश में साइंस-मैथ्स स्ट्रीम की अंशिका मिश्रा और कॉमर्स स्ट्रीम की मुस्कान दांगी ने टॉप किया है. इन दोनों को 500 में से 493 मार्क्स मिले हैं. वहीं, आर्ट्स स्ट्रीम के जयंत यादव और बायोलॉजी स्ट्रीम की सना अंजुम 487 अंकों के साथ संयुक्त रूप से सेंकेंड टॉपर रही हैं. वहीं, कृषि स्ट्रीम के विनय पांडे 480 अंकों के साथ थर्ड टॉपर बने हैं.

बता दें कि इस साल, कक्षा 12वीं के 64.49% रेगुलर परीक्षार्थी और 22.46% स्वाध्यायी परीक्षार्थी परीक्षा में पास हुए हैं. 

MP Board Class 12th Toppers 2024: यहां देखें एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट

रैंक 1 - अंशिका मिश्रा - साइंस-मैथ स्ट्रीम - 493/500 - 98.6%
रैंक 1 - मुस्कान दांगी - कॉमर्स स्ट्रीम - 493/500 - 98.6%
रैंक 2 - जयंद यादव - आर्ट्स स्ट्रीम - 487/500 - 97.4%
रैंक 2 - सना अंजुम - बायोलॉजी - 487/500 - 97.4%
रैंक 3 - विनय पांडे - कृषि स्ट्रीम - 480/500 - 96.0%

MP Board Class 12th Result 2024: कैटेगरी वाइज परीक्षा पास करने वाले रेगुलर छात्रों की संख्या

- फर्स्ट डिविजन: 2,92,799
- सेकेंड डिविजन: 1,09,268
- थर्ड डिविजन: 422

इस समय हुआ था परीक्षा का आयोजन
इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं को बोर्ड परीक्षा फरवरी और मार्च महीने में आयोजित की गई थीं. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) की कक्षा 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 5 फरवरी से 28 फरवरी तक किया गया था, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की गई थीं. इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 16 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. परीक्षाएं केवल एक शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे के बीच आयोजित की गई थीं.

How to check the MP Board Class 12th Result 2024: ऐसे देखें एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2024

- स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in पर जाएं.

- वेबसाइट के होमपेज पर आपको "MP Board result 2024" का लिंक मिलेगा. उसपर क्लिक करें.

- अब नए पेज पर आपको class 10 or 12 का रिजल्ट चेक करने का लिंक मिलेगा, आप उस पर क्लिक करें.

- अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. यहां अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

- सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा. अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. 

Trending news