IIT-JEE: JoSAA काउंसलिंग 2024 का शेड्यूल जारी; ये रहीं पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow12281307

IIT-JEE: JoSAA काउंसलिंग 2024 का शेड्यूल जारी; ये रहीं पूरी डिटेल

JoSAA 2024 Counselling Process: जेईई मेन और जेईई एडवांस क्वालिफायर के लिए JoSAA 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया 10 जून 2024 से शुरू होगी.

IIT-JEE: JoSAA काउंसलिंग 2024 का शेड्यूल जारी; ये रहीं पूरी डिटेल

JoSAA Counselling 2024 Dates: जॉइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने काउंसलिंग प्रक्रिया की आधिकारिक तारीखें घोषित कर दी हैं.  काउंसलिंग 10 जून, 2024 से जोसा की आधिकारिक वेबसाइट (josaa.nic.in) पर शुरू होगी. अगर आपने जेईई मेन 2024 और जेईई एडवांस 2024 की परीक्षाएं पास की हैं, तो आप इस काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं. इस काउंसलिंग के जरिए आप इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NITs) जैसे नामी कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए सीट पा सकते हैं.

Counselling Process

आईआईटी और एनआईटी जैसे कॉलेजों में सीट पाने के लिए जोसा काउंसलिंग 10 जून से शुरू हो रही है, लेकिन ये काउंसलिंग प्रक्रिया थोड़ी जटिल है. इसमें कई कदम उठाने होते हैं ताकि आप अपनी जेईई रैंक और पसंद के मुताबिक सही कॉलेज और कोर्स चुन सकें.

Registration and Choice Filling: जोसा की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करें. रजिस्टर करने के बाद आपको अपनी पसंद के कॉलेजों और कोर्सेज को चुनना होगा. याद रखें, आपको इन कॉलेजों और कोर्सेज को अपनी पसंद के क्रम में लिखना है. जितना ऊपर होगा, उतनी ज्यादा आपकी उस कॉलेज/ कोर्स में सीट मिलने की संभावना होगी.

Mock Seat Allotment: कैंडिडेट्स को आवंटन प्रक्रिया को समझने में मदद करने के लिए, JoSAA 15 जून और 17 जून को दो मॉक अलॉटमेंट जारी करेगा. ये मॉक अलॉटमेंट उम्मीदवारों को उनकी वर्तमान पसंद के आधार पर उनके संभावित सीट आवंटन का प्राइमरी आइडिया देते हैं.

Seat Allotment: सीट अलॉटमेंट कई राउंड में आयोजित किया जाएगा. सीट अलॉटमेंट का पहला राउंड 20 जून को घोषित किया जाएगा, इसके बाद ऑनलाइन रिपोर्टिंग के कई राउंड होंगे जहां उम्मीदवारों को जरूरी फीस का भुगतान करके और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करके अपनी सीटों कन्फर्म करनी होगी. 

Online Reporting: किसी भी राउंड में सीट अलॉट किए गए उम्मीदवारों को तय समय सीमा के भीतर जवाब देना होगा. इसमें फीस का भुगतान, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और अधिकारियों द्वारा उठाए गए किसी भी सवाल का जवाब देना शामिल है.

Results: जेईई एडवांस 2024 के रिजल्ट जोसा काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू होने से एक दिन पहले 9 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे. जेईई मेन 2024 के नतीजे 24 अप्रैल को पहले ही घोषित कर दिए गए थे, जिसमें 56 उम्मीदवारों ने परफेक्ट एनटीए स्कोर हासिल किया था.

Key Dates for JoSAA 2024
JoSAA 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया रजिस्ट्रेशन और ऑप्शन भरने से शुरू होकर कई फेज में आयोजित की जाएगी.
Schedule of Events of JoSAA 2024 (ONLINE REPORTING)

Trending news