IGNOU June 2024 TEE: इग्नू जून 2024 टीईई के आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow12178053

IGNOU June 2024 TEE: इग्नू जून 2024 टीईई के आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, ये रहा पूरा शेड्यूल

Indira Gandhi National Open University: 1100 रुपये लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन की तारीखें भी 23 अप्रैल से 25 मई तक रिवाइज की गई हैं, क्योंकि पहले इन्हें 1 अप्रैल से 30 अप्रैल शाम 6 बजे तक भरा जाना निर्धारित था.

IGNOU June 2024 TEE: इग्नू जून 2024 टीईई के आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, ये रहा पूरा शेड्यूल

IGNOU June 2024 Term End Examination: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने आज जून 2024 टर्म एंड परीक्षा (टीईई) के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करने की तारीख 22 अप्रैल तक बढ़ा दी है. इससे पहले, बिना लेट फीस के रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 31 मार्च निर्धारित की गई थी.

1100 रुपये लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन की तारीखें भी 23 अप्रैल से 25 मई तक रिवाइज की गई हैं, क्योंकि पहले इन्हें 1 अप्रैल से 30 अप्रैल शाम 6 बजे तक भरा जाना निर्धारित था.

जून 2024 परीक्षा फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को 200 रुपये प्रति कोर्स (थ्योरी कोर्स और प्रैक्टिकल/लैब कोर्स) फीस देनी होगी और जनवरी 2023 से एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए, प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट इवेल्यूएशन के लिए 300 रुपये प्रति रुपये प्रति कोर्स अतिरिक्त शुल्क लागू होगा. 4 क्रेडिट तक का कोर्स और 4 क्रेडिट से ऊपर के लिए 500 रुपये प्रति कोर्स. आधिकारिक सूचना के मुताबिक, इग्नू जून सेशन की परीक्षाएं 1 जून, 2024 से शुरू होने की उम्मीद है.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ऑनलाइन और डिस्टेंस एजुकेशन और ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए जून टर्म-एंड परीक्षा (टीईई 2024) 1 जून से शुरू करेगा. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के माध्यम से इग्नू जून टीईई 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें. इग्नू जून परीक्षा 07 जून से 13 जुलाई 2024 तक होने वाली है.

यह भी पढ़ें: JEE Main 2024 Exam New Date: जेईई मेन्स 2024 के एग्जाम की तारीख बदलीं, ये रहा नया शेड्यूल

IGNOU TEE June Datesheet 2024

Event Date
IGNOU June TEE 2024 Exam Form Start Date March 1, 2024
IGNOU June TEE 2024 Exam Form End Date April 22, 2024
IGNOU June TEE 2024 Exam Form End Date (With Late Fee) May 25, 2024
IGNOU June TEE 2024 Exam Start Date June 6, 2024 (Tentative)
IGNOU June TEE 2024 Exam End Date July 13, 2024 (Tentative)
IGNOU June TEE 2024 Result Date First Week of August, 2024 (Tentative)

उम्मीदवारों को यह समझने की जरूरत है कि इस टाइम टेबल में जरूरत के मुताबिक बदलाव किए जा सकते हैं, क्योंकि इग्नू जल्द  ही फाइनल डेटशीट जारी करेगा. जून 2024 टर्म-एंड परीक्षा फॉर्म के लिए ऑनलाइन सबमिशन पोर्टल 01 मार्च को एक्टिव किया गया था. डेटशीट चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये http://ignou.ac.in/userfiles/datesheet.pdf है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: किस राज्य से बनते हैं कितने सांसद? कौन सा है सबसे कम सीट वाला स्टेट

TAGS

Trending news