ICSI CS June 2025 एग्जाम की तारीख जारी, चेक कर लीजिए एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्स का टाइमटेबल
Advertisement
trendingNow12582101

ICSI CS June 2025 एग्जाम की तारीख जारी, चेक कर लीजिए एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्स का टाइमटेबल

ICSI Exam Timetable: परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक ICSI वेबसाइट icsi.edu पर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं.

ICSI CS June 2025 एग्जाम की तारीख जारी, चेक कर लीजिए एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्स का टाइमटेबल

ICSI CS June Exam Dates Direct Link: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने जून 2025 के लिए कंपनी सचिव (CS) कार्यकारी और CS प्रोफेशनल परीक्षाओं के लिए परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक ICSI वेबसाइट icsi.edu पर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं. परीक्षाएं 1 जून से 10 जून, 2025 तक सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित की जाएंगी, जिसमें पेपर पढ़ने के लिए एक्स्ट्रा 15 मिनट का समय दिया जाएगा, जो सुबह 9:00 बजे से 9:15 बजे तक होगा.

आईसीएसआई सीएस जून 2025 एग्जाम डेट्स: पूरा शेड्यूल देखें
अभ्यर्थी यहां दिए गए डिटेल शेड्यूल यहां चेक कर सकते हैं-

fallback

ICSI CS June 2025 Registration: How to apply

स्टेप 1: कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट –  icsi.edu पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर ऑनलाइन सर्विस पर जाएं और सीएस 2024 रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अगली विंडो पर, "आगे बढ़ें" पर क्लिक करें.

स्टेप 4: अब मांगी गई जरूरी डिटेल भरें.

स्टेप 5: प्रिव्यू करें और आवेदन फीस जमा करें और भुगतान करें.

स्टेप 6: भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें.

परीक्षा आवेदन फीस (पिछली परीक्षा के अनुसार) नीचे दिए गए हैं:

मॉड्यूल 1 (सीएस एग्जीक्यूटिव)- 1,200 रुपये

मॉड्यूल 2 (सीएस एग्जीक्यूटिव) – 1,200 रुपये

दोनों मॉड्यूल के लिए – 2400 रुपये

सिंगल मॉड्यूल परीक्षा के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी, 2025 है. सीएस जून 2025 नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन 26 फरवरी, 2025 से शुरू होगा. इस बार परीक्षार्थियों को पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का एक्स्ट्रा समय दिया जाएगा. यह 15 मिनट सुबह 9 बजे से शुरू होकर 9:15 बजे तक चलेगा.

उम्मीदवार आधिकारिक आईसीएसआई सीएस जून 2025 टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.

UP में टाइम से तैयारी हो जाएं नई यूनिवर्सिटी, कुलपतियों को सीएम योगी ने दिया ये काम

BPSC Protest: कौन हैं आईपीएस स्वीटी सहरावत? जो बीपीएससी कैंडिडेट्स के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को कर रहीं लीड

Trending news