Useful Study Techniques For Competitive Exams: देश-विदेश के किसी अच्छे एजुकेशन इंस्टीट्यूट में दाखिला के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना हो या सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना हो, युवा परीक्षा में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन कई बार सिर्फ कड़ी मेहनत करके सफलता नहीं पाई जा सकती है. अगर आप लाखों लोगों के बीच अपना सिल्केशन चाहते हैं तो इसके लिए सही स्टैटजी और स्टडी टेक्निक की भी जरूरत पड़ती है. करियर काउंसलर अक्सर इन तकनीकों के बारे में बताते रहते हैं. अगर आप भी किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो इन स्टडी टेक्निक्स को अपनाकर देखें, ये आपके काफी काम आ सकती है।
स्टडी टेक्निक आपका समय बचाएगी और अहम विषयों के शॉर्ट-नोट्स बनाने, लेसन याद करने और लास्ट मिनिट रिवीजन को आसान बनाती हैं.
एसक्यू3आर मेथड (SQ3R Method)- SQ3R मेथड में पांच राउंड सर्वे, क्वेश्चन, रीड, रिसाइट और रिव्यू शामिल हैं. एसक्यू3आर मेथड फैक्ट्स की पहचान करने और उन्हें याद रखने का एक असरदार तरीका है.
- इस मेथड के तहत सबसे पहले कोई नया लेसन स्टार्ट करने से पहले उसका टाइटल, सबटाइटल और सारांश को पढ़ें, उसमें दी गई इमेज पर भी फोकस करें.
- दूसरे स्टेप में पैराग्राफ के टाइटल को क्वेश्चन में कंवर्ट करके पढ़ने की कोशि करें.
- तीसरे स्टेप में पूरा लेसन पढ़ने के दौरान तैयार किए गए प्रश्नों के आंसर तलाशें और खुद अपने शॉर्ट-नोट्स तैयार करें.
- इस मेथड का अगला स्टेप है, जो कुछ भी पढ़ा है, उसे अपने शब्दों में दोहराएं.
- पांचवें स्टेप के तहत अगले 24 घंटे में ओवरऑल लेसन का रिव्यू जरूर करें.
पीक्यू4आर मेथड (PQ4R Method)- इसमें मेथड के तहत 6 स्टेप प्रीव्यू, क्वेश्चन, रीड, रिफ्लेक्ट, रिसाइट और रिव्यू आते हैं.
- पहले स्टेप में केवल टॉपिक के टाइटल और सेक्शन को पढ़ें, हर पैराग्राफ में पिक्टर्स के कैप्शन, चार्ट और ग्राफ को भी ध्यान से देखें और याद रखने की कोशिश करें.
- अगला स्टेप है कि आपको पढ़े गए विषयों और टॉपिक्स से जुड़े सवाल खुद ही तैयार होगा.
- तीसरे स्टेप है कि आपको जरूरी टॉपिक्स के नोट्स तैयार करना चाहिए.
- चौथे स्टेप में जो कुछ भी पढ़ा है उस बारे में विचार करें, यह आंकलन करें कि लेसन का हर पैराग्राफ लेसन से किस तरह से जुड़ी हुआ है.
- पांचवें स्टेप में आपने जो कुछ भी पढ़ा है, उसका सारांश अपने शब्दों में लिखें.
- छठे स्टेप में पाठ के महत्वपूर्ण पाइंट्स पर विचार करें, जो प्रश्नों आपके मन में उठ रहे हैं उनका जवाब देने का प्रयास करें.
फेनमैन टेक्नीक- यह किसी कॉन्सेप्ट को स्पष्ट और सरल शब्दों में आसानी से समझा की टेक्नीक है.
- सबसे पहले नोट बुक में विषय और कॉन्सेप्ट का नाम लिखकर उसे अपने शब्दों में लिखें.
- इसके बाद लिखे गए पॉइंट्स का रिव्यू करें और स्वयं का मूल्यांकन करें कि आप कहां सही और कहां गलत हैं.
- अब यह चेक करें कि क्या आपने लेखन के दौरान टेक्नीकल शब्द या कठिन भाषा का इस्तेमाल किया है. अगर हां, तो इसे फिर से सरल शब्दों में लिखें.
स्पेस्ड टेक्नीक
- स्पेस्ड टेक्नीक के तहत पहले दिन आप नोट्स, बुक्स या किसी मटेरियल से पढ़ाई करें.
- दूसरे और तीसरे दिन स्टडी मटेरियल को फिर चेक करें या उसकी समीक्षा करें.
- अब एक हफ्ते बाद उस विषय या टॉपिक का रिवीजन करें.
- इस टेक्नीक को फॉलो करने से किसी भी टॉपिक को लंबे समय तक याद रखने में आसानी होती है.