Haryana BSEH Class 10th, 12th Exams 2024: हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं के पेपर 27 फरवरी से होंगे शुरू, यहां चेक करें पूरी डिटेल
Advertisement

Haryana BSEH Class 10th, 12th Exams 2024: हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं के पेपर 27 फरवरी से होंगे शुरू, यहां चेक करें पूरी डिटेल

Haryana 10th 12th Exams Date: एचबीएसई परीक्षाओं की डेट शीट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट - http://www.bseh.org.in पर अपलोड की जाएगी. 

Haryana BSEH Class 10th, 12th Exams 2024: हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं के पेपर  27 फरवरी से होंगे शुरू,  यहां चेक करें पूरी डिटेल

BSEH 10th, 12th Exams 2024: रियाणा बोर्ड स्कूल एजुकेशन, भिवानी ने आज घोषणा कर दी है कि सेकंडरी या कक्षा 10 (रेगुलर/ ओपन स्कूल /री-अपीयर/ एडिशनल/ मर्सी चांस और मार्क्स इंप्रूवमेंट) की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी और 26 मार्च, 2024 तक जारी रहेंगी. सीनियर सेकेंडरी या कक्षा 12 (अकेडमिक रेगुलर/ ओपन स्कूल/ री-अपीयर/ एडिशनल/ मर्सी चांस और मार्क्स इंप्रूवमेंट) परीक्षाओं के लिए परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी और 2 अप्रैल, 2024 तक जारी रहेंगी.

चैयरमेन डॉ. वीपी यादव एवं सचिव ज्योति मित्तल ने संयुक्त रूप से घोषणा की कि सेकेंडरी (एजुकेशनल एंड ओपन स्कूल), सीनियर सेकेंडरी (एजुकेशनल एंड ओपन स्कूल) एवं डी.एल.एड (री-अपीयर) की परीक्षाएं 27 फरवरी 2024 से आयोजित की जाएंगी.

एचबीएसई परीक्षाओं की डेट शीट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट - http://www.bseh.org.in पर अपलोड की जाएगी. इसके अलावा, डीएलएड (री-अपीयर) की परीक्षाएं भी 27 फरवरी से शुरू होंगी और 21 मार्च, 2024 तक जारी रहेंगी और एक ही सेशन में दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक आयोजित की जाएंगी. कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं में 25 फीसदी पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल होंगे, जिनमें से प्रत्येक एक नंबर का होगा. एनुअल आंसर सीट की डिजिटल मार्किंग की जाएगी.

हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं के पेपर पैटर्न में बदलाव की जानकारी देते हुए यादव ने कहा कि पेपर के चारों कोड में 96 फीसदी सवाल एक जैसे होंगे और चार फीसदी सवाल अलग-अलग होंगे. उन्होंने बताया कि सभी कोड में पेपर का क्रम अलग-अलग होगा.

How to download HBSE Date Sheet 2024?

  • हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाएं.

  • लेटेस्ट अनाउंसमेंट सेक्शन पर क्लिक करें.

  • अब, उस लिंक पर क्लिक करें जो 'एचबीएसई 10वीं डेट शीट 2024' या 'एचबीएसई 12वीं डेट शीट 2024' के लिए है, जिसके लिए आप उपस्थित होने जा रहे हैं.

  • क्लिक करने के बाद एचबीएसई 10वीं, 12वीं टाइम टेबल 2024 की एक पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगी.

  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.

Trending news