DU की इन भाषाओं में एडवांस डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने की प्लानिंग
Advertisement
trendingNow12467033

DU की इन भाषाओं में एडवांस डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने की प्लानिंग

Delhi University में अलग अलग विदेशी भाषाओं के लिए समर्पित विभाग हैं तथा उससे संबद्ध कई कॉलेज इन भाषाओं में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम का संचालन करते हैं.

 

DU की इन भाषाओं में एडवांस डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने की प्लानिंग

DU Language Courses Notification: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के तीन कॉलेज ईस्ट एशियन लेंगुएज में एडवांस डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स लाने की प्लानिंग बना रहे हैं. रामजस कॉलेज, हंसराज कॉलेज और रामलाल आनंद कॉलेज ने नए कोर्स को शुरू करने के लिए यूनिवर्सिटी की अकादमिक परिषद को एक नीतिगत प्रस्ताव भेजा है. अकादमिक परिषद की बैठक अलग अलग नीति प्रस्तावों और कुलपति द्वारा स्वीकृत की गई वर्क रिपोर्ट पर चर्चा करने के लिए 10 अक्टूबर को होगी.

प्रस्ताव के मुताबिक, रामजस कॉलेज की 'एडवांस डिप्लोमा इन कोरियन' (केपी-3) जबकि हंसराज कॉलेज की चीनी भाषा में सर्टिफिकेट कोर्स के साथ ही कोरियाई (केपी-2) और जापानी (जेपी-2) भाषाओं में डिप्लोमा कोर्स शुरू करने की योजना है. रामलाल आंनद चीनी (सीपी-3) और जापानी (जेपी-3) भाषाओं में एडवांस डिप्लोमा शुरू करेगा. ये तीनों कोर्स डिपार्टमेंट ऑफ ईस्ट एशियन स्टडीज के तहत शुरू किए जाएंगे. दिल्ली विश्वविद्यालय में अलग अलग विदेशी भाषाओं के लिए समर्पित विभाग हैं तथा उससे संबद्ध कई कॉलेज इन भाषाओं में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम का संचालन करते हैं.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के ऑल अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के डिपार्टमेंट

  • मैथमेटिकल साइंस डिपार्टमेंट

  • फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड बिज़नेस स्टडीज

  • फैकल्टी ऑफ साइंस

  • फैकल्टी ऑफ म्यूजिक एंड फाइन आर्ट्स

  • इंटर- डिससिप्लिनरी एंड एप्लाइड साइंसेज

  • एप्लाइड सोशल साइंसेज एंड ह्यूमैनिटीज

  • आर्ट्स

  • क्लस्टर इनोवेशन सेंटर

  • सोशल साइंसेज

  • एजुकेशन

  • मेडिकल साइंसेज

दिल्ली यूनिवर्सिटी के ऑल पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज के डिपार्टमेंट

  • कॉमर्स एंड बिज़नेस स्टडीज

  • एप्लाइड सोशल साइंसेज एंड ह्यूमैनिटीज

  • म्यूजिक एंड फाइन आर्ट्स

  • साइंस कोर्सेज

  • इंटर- डिस्पिलिनरी एंड एप्लाइड साइंसेज

  • मैथमेटिकल साइंसेज

  • आर्ट्स कोर्सेज

  • सोशल साइंस डिपार्टमेंट

  • क्लस्टर इनोवेशन सेंटर

  • लॉ

  • मैनेजमेंट स्टडीज

"चुनाव का रिजल्ट घोषित करवाना है तो पहले गंदगी साफ करो"

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक साथ 2 डिग्री

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी अब छात्रों को एक साथ दो डिग्री प्रोग्राम्स में एडमिशन लेने की अनुमति दे दी है. दरअसल, डीयू ने एक नई नीति पेश की है, जिसके तहत छात्रों को ये सुविधा दी जा रही है. आधिकारिक घोषणा के मुताबिक, छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय के किसी भी कॉलेज या विभाग से रेगुलर मोड में एक डिग्री और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) प्रोग्राम के माध्यम से उसी अवधि में दूसरी डिग्री का विकल्प चुन सकते हैं. डीयू की ये नई नीति किसी भी प्रोग्राम में एडमिशन लेने वाले सभी नए और मौजूदा छात्रों पर लागू होगी.

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में हर साल घट रही 'टॉपर्स' की संख्या 

Trending news